live
S M L

कर्नाटक: रिजॉर्ट से रवाना हुए कांग्रेस विधायक, प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमारी सरकार स्थिर और मजबूत

कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि बीजेपी ने हमारी सरकार को अस्थिर करने का जो प्रयास किया था, हम यहां उससे लड़ने आए थे

Updated On: Jan 21, 2019 02:11 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक: रिजॉर्ट से रवाना हुए कांग्रेस विधायक, प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमारी सरकार स्थिर और मजबूत

कर्नाटक का सियासी हंगामा लगातार जारी है. कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'सभी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में जा रहे हैं. बीजेपी ने हमारी सरकार को अस्थिर करने का जो प्रयास किया था, हम यहां उससे लड़ने आए थे. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार सुरक्षित है, स्थिर है और मजबूत है.'

बंगलूरू में कांग्रेस नेता आर रेड्डी ने भी कर्नाटक के सियासी हंगामे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'बीती रात उन्होंने(सिद्धारमैया) मुझसे कहा था कि आज मीटिंग है लेकिन बाद में उन्होंने फैसला किया कि कोई मीटिंग नहीं होगी. ज्यादातर विधायक रिजॉर्ट छोड़कर जा चुके हैं. जो विधायक रिजॉर्ट में बचे हैं, वह भी जाएंगे. अब सब ठीक है. बीजेपी की वजह से भ्रम की स्थिति बनी थी लेकिन अब सब ठीक है.'

गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी. हॉर्स ट्रेडिंग की खबरों के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को बंगलूरू के रिजॉर्ट में बंद रखा था.

इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के विधायक जेएन गणेश ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के साथ हुए विवाद पर सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया. यह सब झूठ है. अगर उन्हें चोट पहुंची है तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ जाऊंगा और उनसे माफी मांगूंगा.

गौरतलब है कि बंगलूरू के ईगलटन रिसॉर्ट में ठहराए गए कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट की खबरें सामने आई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुक्रवार रात रिसॉर्ट पहुंचे विधायकों के बीच झड़प की बात का तब पता चला जब कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक बंगलूरू के रिजॉर्ट में जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल से प्रहार किया था.

हालांकि कांग्रेस ने इसे लेकर आ रही रिपोर्ट्स का खंडन किया गया था. पार्टी नेता डी.के सुरेश ने कहा था कि विधायक आनंद सिंह और जे.एन गणेश के बीच मारपीट और हाथापाई नहीं हुई है. उन्होंने इस तरह की खबरों को कयासबाजी करार देते हुए कहा था कि आनंद सिंह के सीने में दर्द है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रवासी भारतीयों के जरिए पूर्वांचल को साधने की तैयारी

ये भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम अराजकता की लड़ाई है: जेटली

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi