कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी का भय सता रहा है. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया समेत पार्टी के शीर्ष नेता आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी का एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के साथ 'सीक्रेट डील' है.
कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने ओवैसी के साथ एक गुप्त बैठक की है. जिसमें उनसे कहा गया है कि वो मुस्लिम बहुल कम से कम 50 विधानसभा सीटों पर एमआईएम उम्मीदवारों को उतारें जिससे कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाई जा सके.
सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस की संभावनाओं को बिगाड़ने के लिए ओवैसी की सहमति बन गई है. यह वास्तव में चिंता का कारण है. खुद को मुसलमानों का मसीहा कहने वाले ओवैसी वास्तव में बीजेपी के एजेंट हैं. उन्होंने पहले भी यूपी और महाराष्ट्र में उनकी (बीजेपी) मदद की है. अब वो कर्नाटक में बीजेपी की मदद करने के लिए राजी हो गए हैं. हम बीजेपी और ओवैसी दोनों को बेनकाब करना चाहते हैं. सिद्धारमैया ने कहा, 'यह साबित करता है कि वो न तो हिंदुओं के साथ हैं और न ही मुसलमानों के साथ. वोटों की खातिर, वो किसी के साथ भी हाथ मिला सकते हैं.'
कर्नाटक के गृह मंत्री आर रामलिंगा रेड्डी ने न्यूज़ 18 से बातचीत में और भी स्पष्टता से बात कही. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में बीजेपी हताश हो गई है. वो कांग्रेस के वोटों में बिखराव लाने के लिए हर किताबी चाल का उपयोग कर रही है. यहां तक कि बीजेपी कट्टरपंथी संगठन पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई से भी बातचीत कर रही है. वो (बीजेपी) मुस्लिम वोटों को विभाजित करने के लिए ओवैसी, पीएफआई और एसडीपीआई की मदद ले रहे हैं.'
कर्नाटक में विधानसभा की 223 सीटें हैं जिनके लिए इस साल अप्रैल में चुनाव होना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.