live
S M L

किसानों की कर्ज माफी पर कुमारस्वामी का पलटवार, कहा- देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी

मुख्यमंत्री कार्यालय के जारी किए गए बयान में कुमारस्वामी ने कहा, ‘यह बेहद दुखद है कि वो इसे किसानों के साथ एक क्रूर मजाक की तरह देखते हैं, योजना के बारे में पूर्ण तथ्य जाने बिना वो देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं’

Updated On: Dec 31, 2018 12:18 PM IST

FP Staff

0
किसानों की कर्ज माफी पर कुमारस्वामी का पलटवार, कहा- देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने कर्ज माफी योजना को किसानों के लिए ‘क्रूर मजाक में से एक’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री पर ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कृषि ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य की जनता दल सेकुलर (जेडीएस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए दावा किया कि अभी तक 60,000 किसानों को इससे (योजना से) फायदा पहुंचा है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कुमारस्वामी ने कहा, ‘यह बेहद दुखद है कि वो (नरेंद्र मोदी) इसे किसानों के साथ एक क्रूर मजाक की तरह देखते हैं, योजना के बारे में पूर्ण तथ्य जाने बिना वो देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.’

दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘कर्ज माफी के नाम पर उन्होंने जो किया वह इतिहास में सबसे क्रूर मजाकों में से एक के तौर पर दर्ज होगा. गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के 6 महीने बाद खबरें आई हैं कि केवल कुछ ही किसानों को इस कर्ज माफी योजना से लाभ होगा.’

farmers

कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने किसानों के 45,000 करोड़ रुपए की कर्ज माफी की घोषणा की थी

मोदी ने कहा, ‘किसानों के लिए इन लोगों (जेडीएस-कांग्रेस) ने जो किया है, देशभर में घूम-घूमकर वो इसका श्रेय ले रहे हैं. क्या वो कर्नाटक में किसानों की खुदकुशी का भी दोष अपने सिर लेंगे?’

बता दें कि मई 2018 में कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही जुलाई में 45,000 करोड़ रुपए की किसान कर्जमाफी योजना की घोषणा की थी. लेकिन बैंक संबंधी कई मुद्दों के चलते वो अधर में लटक गई.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi