कर्नाटक में गठबंधन की बनी नई सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य के अधिकारियों को खर्चों में कटौती का निर्देश दिया है. उन्होंने सरकारी विभागों द्वारा नई गाड़ियां खरीदने के प्रस्ताव पर संबंधित अधिकारियों से पुनर्विचार करने को कहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कुमारस्वामी ने अधिकारियों को फिजूलखर्ची से बचने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक स्थित को सुधारने के लिए अधिकारी दफ्तरों और सरकारी आवास की साज-सज्जा पर अनावश्यक खर्च न करें.
K'taka CM instructed officials to cut down unnecessary expenditure,if any,in admn,asked officers to review proposals to buy new cars submitted by govt depts, offices&agencies,directed to discourage unnecessary refurbishing&renovating of Govt offices&official residences: CM Office
— ANI (@ANI) June 3, 2018
मुख्यमंत्री के कार्यालय से इस बारे में बयान जारी किया गया है. 1 जून को एच डी कुमारस्वामी ने निर्देश दिया कि उनकी बैठकों में अधिकारी मोबाइल फोन लेकर ने आएं. इससे ध्यान बंटता है. मुख्यमंत्री के जारी बयान में कहा गया है कि बैठक में जब किसी अहम और गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो रही होती है तो मोबाइल फोन के बजने से उसमें खलल पड़ता है.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.