कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसे लेकर इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने नतीजों की तुलना विराट कोहली की विनिंग टीम से की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कर्नाटक में 4-1 रिजल्ट. ऐसा लगता है विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज जीत. गठबंधन ने काम कर दिखाया.'
4-1 result (unsure about Shimoga LS) in Karnataka looks like a Test series win under Virat Kohli. Coalition has delivered.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 6, 2018
इससे पहले मंगलवार को उपचुनाव नतीजों की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शिमोगा की हार पर सफाई दी कि इसकी कोई तैयारी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कांग्रेस नेता की सलाह पर मधु बंगरप्पा, जो उस समय विदेश दौरे पर थे, से शिमोगा सीट से चुनाव लड़ने को कहा था. हमारे उम्मीदवार की यहां कम वोटों के अंतर से हार हुई है. मैं सभी पांचों सीटों के वोटरों का धन्यवाद करता हूं. मैं गठबंधन के उम्मीदवारों की 4 सीटों पर हुई जीत से खुश हूं. बीजेपी के नेता जो गठबंधन सरकार को गिराने की फिराक में थे, वो इन नतीजों से काफी दुखी हैं.'
I congratulate Congress leaders in the state & at the Centre. I also congratulate JDS state leaders & workers who worked towards this win. BJP calls JDS-Congress coalition 'Apavitra Maitri', today that contention has been nullified: JD(S) leader & Karnataka CM HD Kumaraswamy pic.twitter.com/z2DojXYsOe
— ANI (@ANI) November 6, 2018
उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव पहला कदम था. हमारा लक्ष्य आने वाले चुनावों में कांग्रेस के साथ मिलकर सभी 28 सीटों को जीतना है. लोगों ने हमारे ऊपर भरोसा जताया है. लेकिन इस जीत पर हमें अहंकार नहीं है.
This elections was the first step. There are 28 LS seats, we'll work with Congress to win all of them, that is our goal.This is not an empty boast just because we have won today. This is the confidence of people in us. This win is not making us arrogant: JD(S) leader&Karnataka CM pic.twitter.com/g4QF3oRooh
— ANI (@ANI) November 6, 2018
उपचुनाव के नतीजों में गठबंधन (कांग्रेस-जेडीएस) को 4 सीटों पर जबकि बीजेपी को सिर्फ शिमोगा संसदीय सीट पर कामयाबी मिली है. कांग्रेस ने दो सीटें और जनता दल सेकुलर ने दो सीटों पर जीत हासिल की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.