live
S M L

Karnataka By Elections results 2018 LIVE: कांग्रेस-जेडीएस को कर्नाटक की जनता ने दिया 4 सीटों का 'दिवाली गिफ्ट'

सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी के बीच है

| November 06, 2018, 03:00 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Nov 6, 2018

  • 15:04(IST)

    मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस और जेडीए के विधायकों को खरीदने के लिए 25 से 30 करोड़ रुपए दे रही थी. हलांकि वह उन्हें खरीदने में कामयाब न हो सकी.

  • 14:41(IST)

    इस चुनाव को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने 5 में से 4 सीटें जीतकर माहौल बना लिया है. खासकर बेल्लारी सीट को काफी अहम माना जा रहा था. यहां पर कांग्रेस की जीत के बड़े मायने हैं. बेल्लारी को रेड्डी बंधुओं का गढ़ माना जा रहा था. लेकिन यहां पर 14 साल बाद कांग्रेस ने वापसी की है. बेल्लारी सीट पर कांग्रेस 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीती है.

    इस सीट का पूरा गणित यहां समझें: कर्नाटक उपचुनाव नतीजे: बेल्लारी में कांग्रेस की 14 साल बाद वापसी, रेड्डी बंधुओं के गढ़ में BJP को करारी शिकस्त

  • 13:44(IST)

    बेल्लारी सीट से कांग्रेस के वीएस उगरुप्पा ने 2 लाख 43 हजार 161 वोटों के बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है.

  • 13:38(IST)

    उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की जीत पर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि ये चुनाव पहला कदम था. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर सभी 28 सीटों को जीतना. लोगों ने हमारे ऊपर भरोसा जताया है. लेकिन इस जीत पर हमें अहंकार नहीं है.

  • 13:09(IST)

    फाइनल रिजल्ट

    बेल्लारी- वीएस उरगप्पा (कांग्रेस)- 5 लाख 54 हजार 139 वोट

    मांड्या- शिवराम गौड़ा (जेडीएस)- 5 लाख 53 हजार 374 वोट

    जामखंडी- आनंद न्यामागौड़ा (कांग्रेस)- 97 हजार 17 वोट

    रामनगर- अनिता कुमारस्वामी (जेडीएस)-  1 लाख 25 हजार 43 वोट

    शिमोगा- बीवाय राघवेंद्र (बीजेपी)- 52हजार 148 वोटों से जीते

  • 12:48(IST)

    रामनगर सीट से जीतीां अनिता कुमारस्वामी ने कुल 1 लाख 25 हजार 43 वोट हासिल किए. जबकि बीजेपी के चंद्रशेखर ने 15 हजार 906 वोट हासिल किए.

  • 12:45(IST)

    कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कर्नाटक में 4-1 से जीत को देखकर ऐसा लग रहा है मानों विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज जीत ली हो.गठबंधन ने कर दिखाया.

  • 12:38(IST)

    पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि उपचुनावों में जीत कर्नाटक की जनता की ओर से कांग्रेस और जेडीएस को दिवाली का तोहफा है. उन्होंने कहा है कि इन नतीजों से 2019 के लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों की झलक दिखती है.

  • 12:35(IST)

    कांग्रेस ने इस जीत को पॉजिटिव मैसेज बताते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया है.

  • 12:30(IST)

    रामनगर सीट से जेडीएस की अनिता कुमारस्वामी ने 1 लाख 9 हजार 137 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस के एस न्याामागौड़ा ने जामखंडी की सीट 39480 वोटों से जीतकर हासिल की है.

  • 12:28(IST)

    डीके शिवकुमार ने कहा है कि लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया का अहम रोल है. ये बताता है कि देश किस दिशा में जा रहा है. लोग क्या चाहते हैं.

  • 12:26(IST)

    डीके शिवकुमार ने कहा है कि दक्षिण के लोगों को आप राम मंदिर जैसे मुद्दों से बहला नहीं सकते. यहां लोग विकास और सामाजिक आर्थिक उन्नति के मुद्दोंं को समझते हैं.

  • 12:22(IST)

    मांड्या लोकसभा सीट से जीते एल आऱ शिवारमन गौड़ा ने अपनी जीत को कांग्रेस और जेडीएस के कार्यकर्ताओं नेताओं की जीत बताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें जीत का भरोसा था. उन्होंने इस जीत को 2019 के लोकसभा चुनावों की तस्वीर साफ करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि लोग अपने लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए एकजुट हो रहे हैं.

  • 12:19(IST)
  • 12:12(IST)

    जामखंडी से कांग्रेस उम्मीदवार एस न्याम गौड़ा जीते. गौड़ा ने 39,480 वोटों से जीत हासिल की.​

  • 11:50(IST)

    मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस के एलआर शिवरामगौड़ा ने बीजेपी के डॉ सिद्दारमैया से 1 लाख 96 हजार 883 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

  • 11:40(IST)
  • 11:36(IST)

    बेल्लारी से पूर्व सीएम सिद्धारमैया के करीबी वीएस उगरप्पा को कांग्रेस-जेडीएस ने अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी नेता बी श्रीरामुलु की बहन और पूर्व सांसद जे शांता बीजेपी उम्मीदवार हैं. बेल्लारी में कांग्रेस और जेडीएस के 100 से ज्यादा नेताओं ने प्रचार किया है. डीके शिवकुमार यहां के प्रचार प्रभारी रहे. एक बार फिर उनकी रणनीति काम करती दिखी है. बेल्लारी सीट पर कांग्रेस ने अजेय बढ़त बना ली है.
     

  • 11:33(IST)

    बेल्लारी सीट को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. बेल्लारी सीट को बीजेपी के रेड्डी बंधुओं का गढ़ माना जाता है. लेकिन यहां से कांग्रेस बड़ी मार्जिन से आगे है. यहां की जनता ने 14 साल बाद कांग्रेस पर भरोसा जताया है. इसके पहले बीजेपी के बी श्रीरामुलु इस सीट से सांसद हैं.

  • 11:30(IST)

    बेल्लारी में कांग्रेस उम्मीदवार बीएस उगरप्पा बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत तय मानी जा रही है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने बेल्लारी के नतीजों पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जनार्दन रेड्डी के अमानवीय बातों को ये बेल्लारी की जनता का करारा जवाब है. आपको बता दें कि रेड्डी ने सिद्धारमैया के बेटे के निधन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. सिद्धारमैया ने कहा कि नरक चतुर्दशी के मौके पर बेल्लारी की जनता अंधकार से उजाले की तरफ बढ़ी है.

  • 11:23(IST)

    बेल्लारी में मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

  • 11:22(IST)

    शिमोगा सीट पर बीवाय राघवेंद्र ने 36,467 वोटों की बढ़त बना ली है. बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के उगरप्पा ने 1 लाख 84 हजार 203 वोटों की बढ़त बना ली है. मांड्या में जेडीएस के एलआर शिवरामगौड़ा ने 1 लाख 21 हजार 963 वोटों की बढ़त बना ली है.

  • 11:19(IST)

    कांग्रेस और जेडीएस मिलकर बेल्लारी और मांड्या में बड़ी जीत की ओर जा रही है. वहीं शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है.

  • 11:07(IST)

    न्यूज 18 के मुताबिक रामनगर विधानसभा सीट पर सीएम एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने जीत दर्ज की है. वहीं जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद न्यामा गौड़ा ने जीत दर्ज की है. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी इस रिजल्ट की पुष्टि नहीं की है.

  • 10:59(IST)

    जामखंडी से कांग्रेस 32,933 वोटों से आगे चल रही है. रामनगर से जेडीएस की अनिता कुमारस्वामी 65990 वोटों से आगे चल रहे हैं. शिमोगा से बीजेपी के बी वाई राघवेंद्र 32563 वोटों से आगे हैं. जबकि बेल्लारी में कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 1 लाख 51 हजार 60 वोटों से आगे हैं. मांड्या में जेडीएस 76952 वोटों से बढ़त बनाए हुए है.

  • 10:36(IST)

    बेल्लारी सीट पर कांग्रेस ंकी जीत लगभग तय है. 9वें दौर की गिनती के बाद कांग्रेस के उगरप्पा ने 3 लाख 34 हजार 907 वोट हासिल किए हैं. वहीं बीजेपी के शांता को 1 लाख 94 हजार 374 वोट हासिल हुए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार श्रीनिवास को 7,269 वोट हासिल हुए हैं. 6,568 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया.

  • 10:31(IST)

    बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने बीजेपी के जे शांता से 1 लाख 28 हजार 815 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बेल्लारी सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है.

  • 10:10(IST)

    शिमोगा सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां बीजेपी के बी वाई राघवेंद्र जेडीएस के मधुबंगरप्पा से 9665 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 10:04(IST)

    मांड्या सीट पर जेडीएस ने 1 लाख 9हजार 66 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है

  • 10:00(IST)

    शिमोगा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के बी वाई राघवेंद्र ने जेडीएस के एस मधुबंगरप्पा से 2627 वोटों की बढ़त बना ली है.

Karnataka By Elections results 2018 LIVE: कांग्रेस-जेडीएस को कर्नाटक की जनता ने दिया 4 सीटों का 'दिवाली गिफ्ट'

कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. इन चुनावों को सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में पांचों केंद्रों पर मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होगी. कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं.

पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था. सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी के बीच है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

ये उपचुनाव इसलिए भी खास हैं क्योंकि इससे सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा होगी कि विधानसभा के बाद उनका भविष्य किस दिशा की ओर जा रहा है. देखा जाए तो इन चुनावों के नतीजों का असर राज्य के सियासी हालात पर भी पड़ेगा.  ये उपचुनाव इसलिए खास तौर पर अहम हैं क्योंकि अगर जेडीए-कांग्रेस गठबंधन दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट भी जीत लेती है, तो अगले लोकसभा चुनावों तक उसकी सरकार पक्की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi