live
S M L

Karnataka By Elections result 2018: जामखंडी में बड़े अंतर से कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी

कर्नाटक की जामखंडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के आनंद नियमगौड़ा ने बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी को बड़े अंतर से मात दी है.

Updated On: Nov 06, 2018 04:52 PM IST

FP Staff

0
Karnataka By Elections result 2018: जामखंडी में बड़े अंतर से कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी

कर्नाटक की जामखंडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के आनंद नियमगौड़ा ने बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी को बड़े अंतर से मात दी है. चुनाव में कांग्रेस को 97,017 वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 57,492 वोट मिले.

कांग्रेस की जीत करीब 40 हजार वोटों से हुई है. इसे विधानसभा चुनाव के नजीते के मुताबिक बड़ी जीत माना जा सकता है क्योंकि आम तौर पर देखा जाता है कि जनता उपचुनाव में उतनी सक्रियता नहीं दिखाती जितनी आम चुनाव में.

जामखंडी कर्नाटक के बागलकोट जिले में पड़ता है. जामखंडी में पटवर्धन राजवंश का महल मुख्य आकर्षण केंद्र है. 1989 से 2004 तक कांग्रेस कलूती रामप्पा यहां से लगातार विजयी रहे थे.

तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव बीते शनिवार को हुए थे. पांच जगहों पर हो रहे इन चुवानों में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन ने 4 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी के खाते में एक सीट गई है. उपचुनाव में कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi