कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं. अमित शाह ने सोमवार को शिवमोगा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम सिद्धारमैया और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
सिद्धारमैया की घड़ी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 'सीएम सिद्धारमैया अपनी कलाई में 40 लाख रुपये की घड़ी बांधते हैं. इससे पता चलता है कि उनके राज में कितना भ्रष्टाचार हुआ है?'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'सिद्धारमैया सरकार आने के बाद राज्य में विकास की कोई बात नहीं होती. विकास रुक गया है. मैंने आज तक सिद्धारमैया जैसा कलाकार नहीं देखा, जिन्होंने विकास का एक भी काम नहीं किया. मगर घूमते इस तरह हैं, जैसे कर्नाटक सबसे विकसित राज्य हो?'
अमित शाह ने कहा कर्नाटक में जॉब नहीं है
अमित शाह ने कहा, 'राज्य के गांव पिछड़े हुए हैं. यहां बिजली नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर बदहाल है. युवाओं के पास जॉब नहीं है. सिर्फ भ्रष्टाचार है.'
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों के हित लिए बजट दिए थे, लेकिन उसका राज्य के विकास कार्यों में इस्तेमाल ही नहीं हुआ.'
शाह ने कहा कि चुनाव के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी, तो विकास का प्रकाश फैलेगा. बता दें कि राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं.
अमित शाह ने शिवमोगा में रैली के पहले एक किसान के घर खाना भी खाया. खाने के बाद पान-सुपारी भी खाई. सुपारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अच्छी किस्म की सुपारी मिलती है, लेकिन यहां की सरकार को इसकी जानकारी नहीं होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.