कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. आज यानी बुधवार को हुए मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बीजेपी के बी एन प्रह्लाद को 3775 वोटों के अंतर से चुनाव हराया. हालांकि उनकी जीत की अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
#Bengaluru: Congress candidate Sowmya Reddy wins Jayanagar assembly constituency, defeating BJP's BN Prahlad. Congress now has 80 seats in the assembly. pic.twitter.com/FsSDM2GWxU
— ANI (@ANI) June 13, 2018
सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग में सौम्या शुरू से ही बी एन प्रह्लाद से आगे चल रही थीं. एक समय ऐसा आया जब वो उनसे लगभग 13 हजार वोटों से आगे निकल गई थीं. हालांकि बाद में बी एन प्रह्लाद ने इस अंतर को कम किया और उन्हें कड़ी टक्कर दी.
Congratulations to our candidate @Sowmyareddyr for winning the #Jayanagar Assembly election.
With this victory, @INCKarnataka has MLAs in 15 out of the 28 Assembly seats of Bengaluru. pic.twitter.com/TrJelqWfdE— Karnataka Congress (@INCKarnataka) June 13, 2018
सौम्या रेड्डी की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. उन्होंने बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई बांटकर इसकी खुशियां मनाई.
Congress workers celebrate outside counting centre in Bengaluru after party candidate Sowmya Reddy leads over BJP's BN Prahlad in Jayanagar assembly constituency. #Karnataka pic.twitter.com/OZWSTn1rUN
— ANI (@ANI) June 13, 2018
इस जीत के बाद कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या अब बढ़कर 79 हो गई है. 15 मई को घोषित हुए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को 78 सीटें मिली थीं. लेकिन बीते 28 मई को उसके एक नवनिर्वाचित विधायक सिद्दू न्यामागोडा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
सिद्धरमैया सरकार में गृह मंत्री रहे रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं सौम्या रेड्डी
जयनगर विधानसभा सीट के लिए 11 जून को चुनाव करवाया गया था. यहां कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही था. कांग्रेस ने इस सीट से सिद्धरमैया सरकार में गृह मंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उतारा था. गठबंधन की सहयोगी जेडीएस ने सौम्या के पक्ष में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. वहीं बीजेपी ने बी एन प्रहलाद को टिकट दिया था. वो दिवंगत बीजेपी विधायक बी एन विजय कुमार के भाई हैं.
बता दें कि 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राज्य की 224 में से 222 सीटों पर ही मतदान कराए गए थे. दो सीटों जयनगर और राजराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव टाल दिए गए थे.
बीजेपी प्रत्याशी बी एन विजय कुमार के अचानक निधन से जयनगर सीट पर चुनाव टाल दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.