कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतदान हो रहा है. राज्य की 224 में से 222 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग कराई जा रही है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. दो सीटों जयनगर और राजराजेश्वरी नगर पर चुनाव टाल दिया गया है.
जयनगर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बी एन विजय कुमार के निधन और राजराजेश्वरी नगर सीट पर वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने यहां 28 मई को मतदान कराने का फैसला किया है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान के शुरूआती 4 घंटों यानी 11 बजे तक 24 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. शुरूआती तौर पर शहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में तेज रफ्तार से वोटिंग देखी गई.
24% voter turnout recorded till 11 am in #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/sHC84J6dy5
— ANI (@ANI) May 12, 2018
राज्य में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता जिनमें 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर हैं आज 2600 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाल रहे हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धरमैया दो जगहों से, चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी भी दो जगहों से रामनगर और चन्नपटना से चुनाव मैदान में हैं. कुमारस्वामी ने रामनगर में अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि कर्नाटक में जनता दल सेकुलर की बहुमत वाली सरकार बनेगी.
HD Kumaraswamy and wife Anitha after casting their vote in Ramanagara. Kumaraswamy says, 'We are confident that JDS will cross the magic number on its own' #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/ARk584lQfR
— ANI (@ANI) May 12, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ हासन के होलनरसीपुरा में मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला.
JD(S)'s HD Deve Gowda, his wife Chennamma Deve Gowda, son HD Revanna & other family members cast their votes at polling booth no.244 in Holenarasipura town in Hassan district. pic.twitter.com/U40iXkAM1L
— ANI (@ANI) May 12, 2018
वहीं, बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही शिमोगा के शिकारपुर में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को 140 से अधिक सीटें आ रही हैं और 17 मई को राज्य में उनकी सरकार बन रही है.
BJP Chief Ministerial candidate BS Yeddyurappa casts his vote in Shikarpur, Shimoga. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/NCrU6NFrMM
— ANI (@ANI) May 12, 2018
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर में अपना वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बमुश्किल 60ृ-70 सीटें ही आएंगी.
Kalaburagi : Senior Congress leader Mallikarjun Kharge casts his vote in Basavanagar, polling booth no.108. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/b0SGVmKRgt
— ANI (@ANI) May 12, 2018
We are confident. BJP will not win more than 60-70 seats maximum, forget getting 150. They are just dreaming of forming the Government: Mallikarjun Kharge,Congress #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/aLiu71KCGo
— ANI (@ANI) May 12, 2018
15 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
बता दें कि वर्ष 1985 के बाद से कर्नाटक में कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आ सकी है. उस साल रामकृष्ण हेगड़े की अगुवाई में जनता दल लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रहा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.