कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अपने आखिरी चरण में है. पार्टियां बचे समय में मतदाताओं को अपने तरफ करने की कोशिश में लगी हुई हैं. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. बुधवार को बीदर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अध्यक्ष को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें लगता है कि पीएम पद सिर्फ एक परिवार के लिए रिजर्व है.
The newly elected Congress President has pre-announced that he will become the Prime Minister of the country in 2019. Congress thinks that the Prime Minister's seat is reserved for just one dynasty: PM Narendra Modi in Bidar #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/fEnYhT3zrn
— ANI (@ANI) May 9, 2018
बीदर में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदाी ने कहा कि नए नवेले कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 2019 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस को लगता है कि प्रधानमंत्री का पद सिर्फ नेहरू-गांधी के लिए रिजर्व है.
Met youngsters who'd be voting for first time. Their energy & enthusiasm is commendable. I urge them to make more people aware of voting rights. Affection of people for BJP across state is a clear indication that Congress will be defeated: PM Modi in Bidar #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/nxcNRF6w5h
— ANI (@ANI) May 9, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने उन युवाओं से मिला जो इस बार पहली दफे मतदान करेंगे. उनकी ऊर्जा और उत्साह सराहनीय है. पीएम मोदी ने उनसे अपने मताधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी को मिल रहा लोगों को स्नेह एक स्पष्ट संकेत हैं कि कांग्रेस हार रही है.
When freedom fighters like Bhagat Singh, Batukeshwar Dut etc were jailed while fighting for our independence, did any Congress leader go to meet them? But the Congress leaders have the time to meet people who're corrupt & have been jailed: PM Modi in Bidar #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/xl36dIiiae
— ANI (@ANI) May 9, 2018
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू प्रसाद यादव से एम्स में हुई मुलाकात पर निशाने साधते हुए पूछा कि जब भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त जैसे स्वतंत्रता सेनानी आजादी की लड़ाई के लिए जेल में थे, तब कोई कांग्रेस नेता मिलने गया था क्या? लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं के पास इतना समय है कि वे जेल गए और भ्रष्ट लोगों से मुलाकात करते हैं.
We have approved stringent punishments for those who commit crimes against women. Such crimes cannot be tolerated. Heinous crimes are not a political issue, I wish the Congress understood this: PM Narendra Modi in Bidar #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/kiJx8DBNLc
— ANI (@ANI) May 9, 2018
महिला सुरक्षा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए कड़े दंड़ को मंजूरी दे दी गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. यह जधन्य अपराध कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस इस बात को समझेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.