बेंगलुरु में फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमने बेंगलुरु के आरआर नगर के एक फ्लैट से 9746 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं. प्राथमिक जांच में ये सभी वोटर कार्ड वास्तविक लग रहे हैं. हालांकि इसके पीछे का माजरा क्या है यह उचित जांच के बाद ही बताया जा सकता है. निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
On preliminary investigation these 9746 EPIC cards are of actual electors & appear to be prima facie genuine. However the significance of the counterfoils can only be verified after due investigation: Election Commission pic.twitter.com/SILPgmrjnf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
आरआर नगर विधानसभा चुनाव के बीजेपी के विरोध पर उन्होंने कहा कि हमें यह समझ नहीं आ रहा है कि इसका क्या महत्व है. यह निश्चित ही एक गंभीर मामला है जिसे हम यहां तय नहीं कर सकते हैं. सबसे मुख्य बात यह जाननी है कि क्या ये वास्तव में मतदाता हैं या नहीं.
This is certainly a serious matter we can't decide it here.We don't understand the significance of this. Counterfoils are there. Whether they really are the electors or not, it is yet to see: Election Commission on BJP demanding countermanding of elections in Raj Rajeshwari Nagar pic.twitter.com/RmYE0BFnFV
— ANI (@ANI) May 8, 2018
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और जल्द ही आगे की जांच होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बारिकी से इस मामले की निगरानी कर रहा है. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
FIR has been registered & further investigations will be conducted. The situation is being closely monitored by the Election Commission & appropriate action will be taken: Sanjeev Kumar, Chief Electoral Officer for #Karnataka pic.twitter.com/Q5o5zrqz6z
— ANI (@ANI) May 8, 2018
बेंगलुरु के जालाहाली इलाके के एक अपार्टमेंट से पुलिस को बड़ी संख्या में फर्जी वोटर कार्ड बरामद हुआ. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि फर्जी वोटर आईडी के पीछे राजाराजेश्वरी नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनीराथना नायडू का हाथ है.
गौड़ा ने कांग्रेस विधायक के ऊपर आरोप लगाया कि अपने ताकत के दम पर एमएलए वोटर लिस्ट में फर्जी नाम शामिल कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं.
यह मामला सामने आने के बाद कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की घोषणा कर दी.
Chief Electoral Officer to hold a press conference at 11.30 pm at his office on Bengaluru's Seshadri Road. #KarnatakaElections2018
— ANI (@ANI) May 8, 2018
इस पूरे मामले पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस लोगों को समर्थन खो रही है और वह आगामी विधानसभा चुनाव में अलोकतांत्रिक तरीके से जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हम राज राजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रद्द करने की मांग करते हैं.
Congress is losing public support & they are trying hard to rig the upcoming elections in Karnataka by undemocratic ways. So, we demand countermanding of polls in Raj Rajeshwari Nagar constituency: Prakash Javadekar, Union Minister pic.twitter.com/1fJkTQ2zs2
— ANI (@ANI) May 8, 2018
तेज है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
बीजेपी के नेता सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट करके कहा है कि राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एमएलए अपने पावर और पोजिशन का इस्तेमाल करके वोटर लिस्ट में फर्जी नाम शामिल कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 60,000 वोटर आईडी कार्ड जाली है. हमने कुछ गलत आईडी पाई है और अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है.
Ruling party MLAs misuse their position, & pressurise officers to enroll false names in voter list, This MLA Munirathna Naidu is a 'gunda'. Nearly 60,000 voter ID cards have been manipulated, we caught hold of some & complained: Sadanand Gowda,BJP on his tweet #KarnatakaElections pic.twitter.com/GKJQJPmEyf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
The Democracy being attacked in Bengaluru . I am shocked at the incident . More than 20000 Voter ID cards found at private apartment . I visited the place personally . This mockery at behest of @INCIndia Rajarajeshwari Nagara Candidate Munirathna Naidu #congresscheatsdemocracy pic.twitter.com/fZHzgbcOio
— Sadananda Gowda (@DVSBJP) May 8, 2018
सदानंद गौड़ा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बताया है कि फर्जी वोटर आईडी के पीछे राजाराजेश्वरी नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनीराथना नायडू का हाथ है. बेंगलुरु के जालाहाली इलाके के एक अपार्टमेंट से पुलिस को बड़ी संख्या में फर्जी वोटर कार्ड बरामद हुआ है.
#Bengaluru: Huge number of voter ID cards found at an apartment in Jalahalli area. In a series of tweets BJP's Sadanand Gowda has alleged that Congress candidate from Rajarajeshwari Nagara, Munirathna Naidu, is behind this. pic.twitter.com/V5DR45xAbf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.