कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को समाप्त हो गया और शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निवार्चन अधिकारियों ने कहा कि शनिवार शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुरा और रामनगर में 76 प्रतिशत, जबकि बेंगलुरू सिटी में सबसे कम 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. मतदान 224 सीटों में से 222 के लिए हुआ. शनिवार को हुए मतदान के परिणाम 15 मई को आएंगे.
The #ElectionCommission noted that so far, the #voterturnout is 70 percent, compared to 71.4 percent in 2013 elections in #KarnatakaElections2018
Read @ANI Story | https://t.co/Pme5HxsoQU pic.twitter.com/LssNOiKgb9— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2018
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताय कि 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान 71.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार 70 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Re-polling to take place in Hebbal assembly constituency's Polling Station Number 2 on May 14 after polling was stopped there due to EVM failure: Sanjeev Kumar, Karnataka Chief Electoral Officer #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/4mWEq5JbYe
— ANI (@ANI) May 12, 2018
कर्नाटक के हब्बल विधासभा क्षेत्र के 2 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 14 मई को पुनर्मतदान होगा. राज्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
एग्जिट पोल नतीजों में बीजेपी को बढ़त, किसी को पूर्ण बहुमत नहीं
वहीं, मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है. हालांकि, किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. ऐसे में आशंका है कि कहीं राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति न उत्पन्न हो जाए.
सिर्फ इंडिया न्यूज-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलते हुए दिख रहा है. इंडिय न्यूज-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 120 सीट, कांग्रेस को 73, जेडीएस को 26 और अन्य को 3 सीटें मिल रही हैं.
Times Now-VMR Survey के मुताबिक, कांग्रेस को 90-103 सीटें मिलेंगी. वहीं बीजेपी को 80-93, जीडीएस+ 31-39 और अन्य 2-4 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.
रिपब्लिक टीवी और जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 73-82 सीटें, बीजेपी को 95-114 सीटें, वहीं जेडीएस को 32-43 सीटें मिलने की बात कही गई हैं, वहीं अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जाने का अनुमान है.
सिद्धरमैया को जीत की उम्मीद
वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह एक कॉमेडी शो की तरह हैं और नरेंद्र मोदी की छवि में काफी गिरावट आई है. उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इसलिए हम चिंतित नहीं हैं.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.