कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राफेल मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मनोहर पर्रिकर, अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण जैसे नेताओं को भी पीएम मोदी की नई डील की घोषणा की जानकारी नहीं थी. इस बारे में केवल दो लोग जानते थे, एक फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और दूसरा पीएम मोदी.'
इसके अलावा सिब्बल ने राफेल से जुड़े कुछ आंकड़ों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, '28 मार्च 2015 को रिलायंस डिफेंस इसमें शामिल थी. 25 मार्च 2015 को इरिक ट्रेपियर ने एचएएल के साथ अनुबंध को अंतिम रूप दिया था. 11 मार्च 2015 को एचएएल और डेसाल्ट द्वारा निर्मित राफेल की संबंधित कंपनियों द्वारा गारंटी दी जाएगी, ऐसा कहा गया था.'
सिब्बल ने कहा, '8 अप्रैल 2015 को भारत के विदेश सचिव ने कहा कि राफेल डील का उस समय जिक्र नहीं था जब पीएम मोदी 10 अप्रैल 2015 को फ्रांस गए थे लेकिन पीएम ने 36 राफेल एयरक्राफ्ट डील की घोषणा कर दी. इसके बारे में किसी को नहीं पता था.'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी कहती है कि राफेल डील पर इंटरनेशल साजिश की जा रही है लेकिन डील के समय पीएम मोदी पेरिस में थे, कांग्रेस वहां नहीं थी, फिर साजिश कौन कर रहा है?'
सिब्बल ने यह भी कहा कि राफेल डील में 22 हजार लोगों के रोजगार का रास्ता खुला था लेकिन बाद में पीएम ने इस पर कोई बात नहीं की. उन्हें जवाब देना चाहिए.'
सिब्बल ने पीएम के नारे का जिक्र करते हुए कहा, 'वह कहते थे कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा लेकिन अब उन्हें अपना नारा बदल देना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए- न बताऊंगा और न बताने दूंगा.' सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा, 'अच्छे दिन को भूल जाओ लेकिन राफेल डील के बारे में बताओ.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.