अरविंद केजरीवाल पर खुलासे करने वाले कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर लोगों का शिकार बन गए. ट्विटर पर कपिल मिश्रा की बेहोशी से लेकर केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के खुलासों पर लोगों ने जमकर चुटकी ली. यहां तक कि #मिश्राजी_की_बकलोलि हैशटैग भी चल गया.
कपिल मिश्रा सुबह से ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्वराज इंडिया, अभिनेताओं और अन्य पेशेवरों के निशाने पर रहे. कपिल की बेहोशी को लोगों ने नौटंकी कहा.
आइए दिखाते हैं कुछ ऐसे ही ट्वीट जिनमें कपिल मिश्रा की जमकर खिंचाई हुई. स्वराज इंडिया अभियान के योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए इसे गुरु-शिष्य परंपरा कह दिया. योगेंद्र ने ट्वीट किया
Kejriwal-Kapil is a model of Guru-Shishya parampara! Today it seemed @KapilMishraAAP is outdoing his guru!
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) May 14, 2017
बेहोश हुए कपिल मिश्रा
एक अन्य व्यक्ति खालिद ने कपिल मिश्रा की बेहोशी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया.
इच्छा-मृत्यु तो सुना था लेकिन आज इच्छा-बेहोशी भी देख लिया।href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%80_%E0%A4%95%E0%A5%80_%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%BF?src=hash">#मिश्राजी_की_बकलोलि
— Khalid Hussain (@khalidmfp) May 14, 2017
एक्टर और निर्माता कमाल खान ने भी कपिल मिश्रा की बेहोशी को एक्टिंग बताते हुए ट्वीट किया.
और बेहोश होने के बाद भी कपिल मिश्रा को हाथ से हाथ पकड़कर चेहरा छुपाने का होश था! It's award winning acting. href="https://t.co/kQIaGkP1SC">https://t.co/kQIaGkP1SC
— KRK (@kamaalrkhan) May 14, 2017
जबकि रोफल गुजराती ने कपिल मिश्रा के अनशन के दौरान खुलासे को कपिल शर्मा के शो की तर्ज पर द कपिल मिश्रा शो करार दिया.
The great "Kapil Mishra" show on all news channel href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%80_%E0%A4%95%E0%A5%80_%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%BF?src=hash">#मिश्राजी_की_बकलोलि
— Rofl Gujarati (@RoflGujarati_) May 14, 2017
पेशे से इंजीनियर मंजरी ने भी कपिल को निशाने पर लिया.
#मिश्राजी_की_बकलोलि "खत्म है पार्टी अब तो" जो जी मे आये ट्रेंड करो मंजरी (@manjari__) May 14, 2017
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने भी बेहोशी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया.
और PC पूरी होने के ठीक बाद बेहोश हुए, लेकिन हाथों का घेरा ललाट के आगे बनाकर, और बेहोशी में भी उनके दोनों हाथ अलग नहीं हुए। वाह रे बेहोशी href="https://t.co/GMyf0p6Ouu">https://t.co/GMyf0p6Ouu
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) May 14, 2017
इसी क्रम में आरती ने कहा कि कपिल मिश्रा से पांच मई को सीएम हाउस जाने के बारे में सवाल किया जाता वे बेहोश हो गए. आरती ने ट्वीट किया.
The moment journalists asked Kapil Mishra, "What time did you visit CM house?" He Fainted href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%80_%E0%A4%95%E0%A5%80_%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%BF?src=hash">#मिश्राजी_की_बकलोलि https://t.co/ulk4M3Qdb1
— Aarti (@aartic02) May 14, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.