ट्विटर पर जारी कपिल मिश्रा बनाम अरविंद केजरीवाल जंग में अब फोटो फीचर जुड़ गया है.
मनोज तिवारी के साथ तस्वीरें होने पर कपिल को बीजेपी का एजेंट कहने वाले अरविंद केजरीवाल और पार्टी को लेकर कपिल ने ट्विटर पर चार फोटो शेयर किए हैं. साथ ही लिखा है कि अगर साथ में फोटो होने से कोई किसी का एजेंट हो जाता है तो खुद ही देख लो कि कौन किसका एजेंट है.
अगर किसी के साथ फोटो आने से कोई उसका एजेंट बन जाता है तो @ArvindKejriwal किसके एजेंट है a. Pakistan b. Lalu yadav c. Congress d. Modi/BJP pic.twitter.com/n0uQaF5ai6
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 16, 2017
कपिल ने अरविंद की नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं.
इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिला रहे हैं. जबकि अमूमन उनका मोदी से छत्तीस का आंकड़ा है.
बिहार में महागठबंधन के दौरान लालू से गले मिलते अरविंद केजरीवाल
इस फोटो में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह का अभिवादन करते अरविंंद
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने जैद को सम्मानित किए जाने पर गहरा अफसोस जताया है
फेसबुक वहां खबर और सूचनाएं पाने का पहला प्लेटफॉर्म है. लोकल मीडिया को फेसबुक रिप्लेस कर चुका है, इसलिए कोई इन्हें जांचता भी नहीं
देश में दलित, रोजगार और महिला सुरक्षा के विषय पर उठ रहे सवालों के बीच संघ की बैठक में विचारधारा और पहुंच’ का दायरा बढ़ाने पर खासा जोर रहा
लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया
पीड़ित मॉडल के इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उसका समर्थन किया. सबने आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की