मध्यप्रदेश के सीएम का ऐलान हो गया है. अनुभवी कमलनाथ को एमपी का सीएम चुना गया है. कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. इस पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रबल दावेदार थे.
विधायक दल की बैठक में एके एंटनी ने घोषणा करते हुए कहा कि कमलनाथ ही एमपी के सीएम होंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया था जो एमपी में सीएम पद के लिए चल रही चर्चा पर सबकुछ बयां कर रहा था. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था कि दो सबसे शक्तिशाली योद्धा धैर्य और समय हैं. राहुल के इस ट्वीट का मतलब निकाला जा रहा था कि एमपी के सीएम का मामला सुलझा लिया गया है.
हालांकि राजस्थान में अभी तक सीएम पद के लिए रेस चल रही है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सस्पेंस अब तक बरकरार है.
The two most powerful warriors are patience and time.
- Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018
राहुल गांधी से मीटिंग के बाद कमलनाथ ने कहा था, 'मैं भोपाल जा रहा हूं. विधायकों के साथ बैठक के बाद सीएम का ऐलान होगा.'
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, 'यह कोई दौड़ नहीं है. यह कुर्सी की बात नहीं है. हम मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए हैं. मैं भोपाल जा रहा हूं और आज आपको फैसले की जानकारी मिल जाएगी.'
राजस्थान में सीएम पद के लिए चर्चाओं पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा था, 'मैं समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हमने बहुत मेहनत की और जो भी फैसला आएगा, हम उसे मानेंगे. राहुल जी सभी नेताओं से बात कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: CM रेस: टीएस बाबा की साफ-सुथरी छवि और सरल स्वभाव कितना काम आएगा
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का इकलौता मुस्लिम विधायक जिसने रिकॉर्ड जीत दर्ज की
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.