live
S M L

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का आज गठन, 20 विधायक ले सकते हैं शपथ

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ मंत्रिमंडल में 20 विधायक शपथ ले सकते हैं. इनमें 1 या 2 निर्दलीय विधायकों को भी जगह मिल सकती है

Updated On: Dec 25, 2018 12:20 PM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का आज गठन, 20 विधायक ले सकते हैं शपथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज यानी मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. दोपहर 3 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में 20 विधायक शपथ ले सकते हैं. इसमें 1 या 2 निर्दलीय विधायकों को भी जगह मिल सकती है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. उन्होंने इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं से बातचीत की.

इससे पहले चुनाव के परिणाम आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को अकेले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था. 11 दिसंबर को आए नतीजों में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थी.

बहुमत से दूर कांग्रेस को बाद में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी के 1 और 4 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था. जिसके बाद कांग्रेस को कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi