मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज यानी मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. दोपहर 3 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में 20 विधायक शपथ ले सकते हैं. इसमें 1 या 2 निर्दलीय विधायकों को भी जगह मिल सकती है.
New cabinet of #MadhyaPradesh govt to be sworn in today.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 25, 2018
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. उन्होंने इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं से बातचीत की.
इससे पहले चुनाव के परिणाम आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को अकेले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था. 11 दिसंबर को आए नतीजों में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थी.
बहुमत से दूर कांग्रेस को बाद में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी के 1 और 4 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था. जिसके बाद कांग्रेस को कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.