दिग्गज कलाकार कमल हासन ने गुरूवार को कहा कि 21 फरवरी को तमिलनाडु का अपना राजनीतिक दौरा वह पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के रामनाथपुरम स्थित आवास से प्रारंभ करना चाहते हैं. यह हासन का भी गृहनगर है.
अभिनेता ने कहा कि कलाम ने ‘अच्छे तमिलनाडु’ का सपना देखा था जो उनका भी सपना है. हासन ने तमिल दैनिक आनंदा विकातन के अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखा कि अपने राजनीतिक दौरे की शुरुआत दिवंगत नेता के आवास से करते हुए वह उसी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.
कई वर्ष पहले विमान यात्रा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कलाम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रामनाथपुरम में दिवंगत नेता के आवास का दौरा करने का अवसर उन्होंने खो दिया.
केवल आलोचना करने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं
हासन ने कहा कि रामनाथपुरम उनका भी गृहनगर है क्योंकि उनका यहां जन्म हुआ था. उन्हें ऐसा लगता है कि इस बार उन्हें कलाम के आवास का दौरा करने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. मुझे लगता है कि मुझे अपना दौरा उनके (कलाम के ) आवास से शुरू करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पीछे एक ‘अच्छा तमिलनाडु’ छोड़कर जाने का सपना देखा था और मेरा भी यही विचार है. मैं उस दिशा में बढ़ रहा हूं और मेरा काम केवल आलोचना करना नहीं बल्कि मेरा लक्ष्य लोगों का विकास करना है.’
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा