live
S M L

कमल हासन ने राजनीतिक यात्रा को दिया MGR की फिल्म का नाम

नालै नामधे फिल्म में एमजीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका अभिप्राय कल हमारा है

Updated On: Jan 25, 2018 07:14 PM IST

Bhasha

0
कमल हासन ने राजनीतिक यात्रा को दिया MGR की फिल्म का नाम

अभिनेता कमल हासन 21 फरवरी से अपनी राज्यव्यापी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस यात्रा का नाम दक्षिण के गुजरे जमाने के सुपरस्टार और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की फिल्म ‘नालै नामधे’ के नाम पर रखा है.

इस फिल्म में एमजीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका अभिप्राय ‘कल हमारा है’.

तमिल पत्रिका आनंद विकटन में अपनी साप्ताहिक श्रृंखला इन्नुल मैयम कोंडा पुयल में हासन ने अपने स्तंभ को उप-शीर्षक दिया, ‘आदर्श गांव..कल हमारी यात्रा है. पूरी राजनीतिक योजना है.’

अब्दुल कलाम के आवास से शुरू करेंगे यात्रा 

तमिलनाडु में राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करने वाले हासन ने आज एक गांव को गोद लेने और शिक्षा, परिवहन और नागरिक सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए उसे एक आदर्श गांव बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया.

दिग्गज कलाकार कमल हासन ने कहा था कि वह तमिलनाडु का अपना राजनीतिक दौरा पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के रामनाथपुरम स्थित आवास से शुरू करना चाहते हैं. यह हासन का भी गृहनगर है.

अभिनेता ने कहा कि कलाम ने ‘अच्छे तमिलनाडु’ का सपना देखा था जो उनका भी सपना है. हासन ने तमिल दैनिक आनंदा विकातन के अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखा कि अपने राजनीतिक दौरे की शुरुआत दिवंगत नेता के आवास से करते हुए वह उसी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi