पिछले कई महीने से लग रही अटकलों को विराम लगाते हुए एक्टर कमल हासन ने कहा है कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी उन्हें ऐसा मंच नहीं दे सकती, जो उनके लक्ष्यों से मेल खाए.
हासन ने कहा, 'मैं राजनीतिक पार्टी बनाने के बारे में विचार कर रहा हूं. तमिलनाडु की राजनीति बदल सकती है. प्रदेश बदलाव चाहता है. चाहें उसकी गति धीमी क्यों न हो? मैं परेशानियों से तुरंत निजात दिलाने का वादा तो नहीं कर सकता, लेकिन बदलाव का वादा कर सकता हूं.'
खुद पर मौकापरस्त होने का लग रहे आरोप पर हासन ने कहा, यह मेरे सक्रिय राजनीति में आने का सही समय है. अभी जितना गलत हो सकता था, हो रहा है. हमें बेहतर सरकार की जरूरत है. राजनीति में मेरी एंट्री के बाद या तो मैं इससे बाहर जाउंगा या फिर भ्रष्टाचार.
सीपीएम ज्वाइन करने के लग रहे थे कयास
दूसरी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ उनकी मीटिंग को लेकर लग रहे कयासों पर उन्होंने कहा, केरल के सीएम विजयन से मेरी मुलाकात हुई थी. मैं चाहता था कि साम्यवाद में वृद्धि हो. एक राजनीतिक पार्टी एक विचारधारा होती है. और, मैं नहीं सोचता हूं कि राजनीति का मेरा उद्देश्य किसी दूसरी पार्टी की विचारधारा से मिलता-जुलता है.
तमिलनाडु की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर उन्होंने कहा, वीके शशिकला को एआईएडीएमके के महासचिव पद से हटाना एक ठोस कदम है. मैं उससे छुटकारा पाने के लिए काफी मुखर था. अब मैं ज्यादा उत्साहित हूं कि तमिलनाडु की राजनीति बदल सकती है.
विजयन से उनकी मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलें फैल रही थीं कि वह सीपीआई (एम) ज्वाइन कर सकते हैं. इसे तब और बल मिला जब उन्होंने एआईएडीएमके और डीएमके अध्यक्ष स्टालिन की आलोचना की थी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि भगवा उनका रंग नहीं होगा. इसके बाद उनकी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें खारिज हो गई थी.
साभार- न्यूज 18 हिंदी
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
चीफ जस्टिस दीपक मिश्र के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है
करीब 10 घंटों तक चले इस नरसंहार में उग्र भीड़ ने लूटपाट, चाकूबाजी, बलात्कार, हत्या और लोगों को जिंदा जलाने जैसे अपराध किए
जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता और दिल्ली हाई कोट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सिंह सच्चर का निधन हो गया है