live
S M L

कमल हासन ने किया 'मक्कल नीधि मय्यम' का ऐलान, बोले- जनता के लिए जान दे दूंगा

फिल्म अभिनेता कमल हासन बुधवार यानी 21 फरवरी से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं

| February 22, 2018, 04:53 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Feb 21, 2018

  • 20:38(IST)

    हासन की पार्टी का नाम- मक्कल नीधि मय्यम है. इसका मतलब है- People's Justice Centre यानी जनता न्याय केंद्र. इसके साथ ही पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट www.maiam.com भी लॉन्च कर दी गई है.

  • 20:36(IST)

    #KamalPartyLaunch #MakkalNeethiMaiyam: दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को रिजेक्ट किया और हमें 67 सीटें दी. इसी तरह की प्रतिक्रिया मुझे यहां देखने को मिल रही है. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु के लोग दिल्ली के लोगों का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे- केजरीवाल

  • 20:31(IST)

    मैं कमल हासन का फैन हूं. मैं उन्हें असल जिंदगी में हीरो मानता हूं: केजरीवाल 

  • 20:30(IST)

    अभी तक यहां दो पार्टियां थीं, द्रमुक और अन्नाद्रमुक. ये दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. लेकिन अब तमिलनाडु के लोगों के पास एक नया विकल्प है: केजरीवाल 

  • 20:29(IST)

    #MakkalNeedhiMaiam: मैं कमल हासन, उनकी टीम और तमिलनाडु के लोगों को बधाई देना चाहता हूं- सीएम केजरीवाल

  • 20:28(IST)

    #MakkalNeedhiMaiam: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी कमल हासन को बधाई

  • 20:24(IST)

    आज तमिल आत्मा जल रही है. भ्रष्टाचार में डूबी उंगलियां जल जाएंगी: कमल हासन

  • 20:21(IST)

    'मक्कल नीधि मय्यम' यानी जनता के लिए इंसाफ का केंद्र: कमल हासन

  • 20:19(IST)

    मैं जनता की सेवा में अपनी जान दे दूंगा. मैं 37 सालों से समाज की सेवा कर रहा हूं: कमल हासन

  • 20:16(IST)

    ये एक क्रांति है. मैं अरविंद केजरीवाल का स्वागत करता हूं: कमल हासन

  • 20:13(IST)

    मक्कल नीधि मय्यम आपकी पार्टी है. ये बदलाव लेकर आएगी. अपनी सेवा के लिए हमें निर्देश दें: कमल हासन

  • 20:08(IST)

    मैं भाषण देने की बजाए आपसे सुझाव लूंगा: कमल हासन

  • 20:04(IST)

    यहां जो लोग इकट्ठा हुए हैं वो भ्रष्टाचार की वजह से गुस्से में है: कमल हासन

  • 19:50(IST)
  • 19:42(IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप तमिलनाडु इंचार्ज सोमनाथ भारती भी हैं मौजूद
     

    Delhi CM Arvind Kejriwal and AAP Tamil Nadu incharge Somnath Bharti at the launch of Kamal Haasan's political party in Madurai. #KamalPartyLaunch
  • 19:40(IST)

    कमल हसन ने अपनी नई  पार्टी का ऐलान कर दिया. इस मौके पर उनके साथ अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. 

  • 18:38(IST)
  • 15:58(IST)

    कमल हासन जिस वेन्यू पर अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले हैं वहां एक एलईडी स्क्रीन गिर गई. हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है 

  • 15:58(IST)

    कमल हासन मदुरै रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर वह दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को रिसीव करेंगे 

  • 14:48(IST)

    कांग्रेस के वीरप्पा मोइली ने कहा कि तमिलनाडु में नई पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है.

  • 13:25(IST)

    कलाम मेमोरियल पहुंचे कमल हासन

  • 12:10(IST)
  • 12:07(IST)

    उन्होंने कहा कि ये उनकी यात्रा की शुरुआत है. और वो कलाम और गांधी से प्रेरित हैं. उन्होंने ये भी बताया कि पिछली रात उनके पास आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु का फोन आया था और उन्होंने कहा कि हमेशा जनता को राजनीति से ऊपर रखना.

  • 12:06(IST)

    रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय से बात करने के बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की. यहां उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की घोषणा की तारीख 21 फरवरी को इसलिए रखी क्योंकि आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है.

  • 12:03(IST)

    कमल हासन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के मेमोरियल पर भी जाएंगे.

  • 10:17(IST)

    प्रशांत भूषण ने कमल हासन के राजनीति में प्रवेश पर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है उन्होंने कहा है कि वो समझते हैं कि कमल हासन ने पब्लिक लाईफ को बेहतर करने के लिए ये कदम उठाया है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा है कि उन्हें एक्सपर्ट की सलाह की जरूरत है. 

  • 10:14(IST)
  • 10:13(IST)

    रामेश्वरम में गणेश महल के मछुआरों से कमल हासन ने कहा कि कई राजनीतिक दल कई तरह के वादे करते हैं और जब वो वादे पूरे नहीं होते तो कई तरह के बहाने बनाने लगते हैं.

  • 10:00(IST)

    कमल हासन ने रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय से बातचीत की.

  • 09:50(IST)

    कमल हासन ने पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से मिलने के बाद ट्वीट कर कहा- महानत साधारण शुरूआत से भी आ सकती है. दरअसल ये साधारणता से ही आ सकती है. मैं खुश हूं कि मैंने आज इतने महान व्यक्ति के घर से अपनी यात्रा शुरू की.

कमल हासन ने किया 'मक्कल नीधि मय्यम' का ऐलान, बोले- जनता के लिए जान दे दूंगा

फिल्म अभिनेता कमल हासन बुधवार यानी 21 फरवरी से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. कमल हासन ने कहा कि बुधवार को वो अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो रामेश्वरम जाएंगे. फिर शाम को पार्टी के झंडे के साथ अपने राजनीतिक विचार लोगों के सामने रखेंगे.

कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन पर बुधवार को मदुरै में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. अभिनेता के खेमे ने यह जानकारी दी है. हासन के करीबी सूत्रों ने कहा कि आप सुप्रीमो के सभा को संबोधित करने की भी संभावना है. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल बुधवार शाम को मदुरै में होने वाली जनसभा में शामिल होंगे.’

पिछले महीने कमल हासन ने ‘द्रविड़’ होने के नाते दक्षिणी राज्यों में एकता की वकालत करते हुए कहा था ‘यह (द्रविड़ होना) हमारी पहचान है और यह दक्षिणी राज्यों को केंद्र के साथ शक्ति देगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi