अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ की धूम धड़ाके के साथ शुरुआत की. उन्होंने पार्टी का झंडा भी पेश किया. ‘मक्कल नीधि मय्यम’ के मुताबिक पार्टी का झंडा एकता की शक्ति की निशानी है.
ऐसा है पार्टी का झंडा
पार्टी के नाम का अर्थ है ‘जन न्याय का केंद्र’. पार्टी का नाम घोषित करने से पहले हासन ने कहा, मैं आपका नेता नहीं... आपका जरिया हूं... इस सभा में सब नेता हैं. पार्टी का नाम रखने से ठीक पहले इसका झंडा पेश किया गया. सफेद रंग के झंडे पर आपस में गोलाई में गुंथे छह हाथ बने हैं. तीन हाथ लाल और तीन सफेद रंग के हैं. इसके बीच एक सितारा बना है.
The newly founded MAKKAL NEEDHI MAIAM is your party. It’s here to stay, and to make the change we all aspire for. Guide us to serve you. #maiam #makkalneedhimaiam official website: https://t.co/cql8kgqGkk fb: https://t.co/2Gz1xRg5vf twitter: https://t.co/J9ywXrunOb pic.twitter.com/Xza62w4DcC
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 21, 2018
हासन के साथ केजरीवाल
हासन की मानें तो पार्टी बनाना जनता के शासन की दिशा में पहला कदम है. इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती, किसान नेता पी आर पांडियान भी मंच पर मौजूद थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु के लोगों से अपील की कि वे कमल हासन की नई पार्टी को वोट दें और कथित ‘भ्रष्ट’ पार्टियां एआईएडीएमके व डीएके को बाहर का रास्ता दिखाएं.
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं देख सकता हूं कि तमिलनाडु के लोग डीएमके और एआईएडीएमके को बाहर करने और कमल हासन को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं.’
कलाम के घर गए हासन
पार्टी का ऐलान करने से पहले हासन रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर गए. यहां उन्होंने कलाम के बड़े भाई से आशीर्वाद लिया. वह उस स्कूल में नहीं जा पाए जहां से कलाम ने पढ़ाई की क्योंकि जिला प्रशासन ने स्कूल में उनके दौरे को सियासी बताते हुए इसकी इजाजत नहीं दी. हालांकि हासन ने कहा कि उनका कलाम के घर जाने में कोई राजनीति नहीं है. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने हासन को शुभकामनाएं दीं.
Greatness can come from simple beginnings. Actually it will come only from simplicity. Glad to start my journey from a great man’s simple abode. #maiam
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 21, 2018
'जाति-धर्म के खेल से परे होगी पार्टी'
कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी राजनीति के लिए है जो ‘जाति-धर्म के खेल’ से परे और सुशासन पर ध्यान देगी. हासन ने अपने भाषण में तमिलनाडु से जुड़े अहम मुद्दों मसलन कावेरी जल विवाद, कथित भ्रष्टाचार और नोटर फॉर वोट को शामिल किया. अपनी पार्टी के झंडे के बारे में उन्होंने कहा, ‘आप करीब से देखेंगे तो इसमें दक्षिण भारत का नक्शा पाएंगे. इसमें छह हाथ छह दक्षिणी राज्यों के लिए हैं. बीच में जो सितारा है वह जनता के लिए है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.