मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंधिया एक महिला को मंच से नीचे उतरने को कहते नजर आ रहे हैं. महिला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन सिंधिया और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मंच पर बैठी थीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सिंधिया को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये क्या रवैया? इतना घमंड! ये है congress में महिलाओं का सम्मान!
महाराज @JM_Scindia ने Press conference से अपनी पार्टी की प्रवक्ता को नीचे का रास्ता दिखाया.मानसून सत्र में महिलाओं की सुरक्षा/सम्मान का मुद्दा उठाने वाले महाराज जी ये क्या कर दिया?@INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/1dj69nskve— Geeta sharma(@BeingGeetaS) August 1, 2018
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट सिंधिया को टैग कर लिखा, ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं, पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं. नूरी खान को मैं लंबे समय से जानती हूं. वो बेहद ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपनी जगह अपने दम पर बनाई है. मुझे दुख हुआ है कि उनका अपमान मीडिया के सामने हुआ.
@JM_Scindia ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं,पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं,@noorikhan786 को मैं काँग्रेस के समय से जानती हूँ,बेहद ईमानदार,मेहनती कार्यकर्ता है वो,उसने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है, दुःख हुआ मीडिया के सामने यह अपमान देख कर@RahulGandhi pic.twitter.com/gIpBwhCoSB
— Alka Lamba (@LambaAlka) July 31, 2018
इस घटना से नाराज नूरी खान ने फेसबुक लाइव कर अपनी नाराजगी जाहिर की है और साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखने की भी बात कही है.
सोशल मीडिया पर हो रही है सिंधिया की कड़ी निंदा
Noori Khan जैसे हज़ारों कार्यकर्ताओं को मैंने आवहान किया था कि नामदारों की ग़ुलामी छोड़ो और आओ मेरे साथ Dynasty mukt congress बनाने के लिए! आज राहुल गांधी अपने शहज़ादे मित्र के साथ खड़ा रहेगा - कामदार महिला के साथ नहीं!राहुल में दम नहीं घमंडी नामदार को बाहर करने का! कब तक सहोगे? https://t.co/YAt9y5MMMv
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 2, 2018
कांग्रेस में कामदार मुसलमान (या महिला ) की असली value क्या है यह मैंने सार्वजनिक रूप से पहला ही बताया था! नामदार शहज़ादे हो तो अध्यक्ष बन सकते हो ,मंच पर जगह मिलेगी वरना कामदार की क्या हैसियत? Noori की ट्रेनिंग मेरे साथ हुई प्रवक्ता के लिए पर हम सिर्फ़ वोट बैंक है और कुछ नहीं https://t.co/YAt9y5MMMv
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 2, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.