आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियों को दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव प्रभारियों में बदलाव किया है. इसमें सबसे बड़ी घोषणा है प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और AICC महासचिव बनाया जाना. इसी के साथ उनकी राजनीति में भी एंट्री हो गई है. प्रियंका के अलावा कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और एआईसीसी महासचिव नियुक्त किया है.
पार्टी ने वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संगठन महासचिव नियुक्त किया है. वह कर्नाटक प्रभारी और महासचिव का रोल भी संभालेंगे. इस पद पर पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे. पार्टी ने वेणुगोपाल की नियुक्ति के साथ ही गहलोत के कार्यकाल की भी प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को पति रॉबर्ड वाड्रा ने दी बधाई, कहा- जीवन के हर मोड़ पर हूं साथ
INC COMMUNIQUE
Appointment of General Secretaries for All India Congress Committee. pic.twitter.com/zHENwt6Ckh— INC Sandesh (@INCSandesh) January 23, 2019
प्रियंका गांधी की नियुक्ति के बाद अब गुलाम नबी आजाद को हरियाणा का प्रभारी और AICC महासचिव नियुक्त किया गया है. वह पहले कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और महासचिव थे. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में किए गए यह बदलाव कांग्रेस की तैयरियों को दर्शा रहे हैं.
वहीं विरोधी दलों ने इन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने इन नियुक्तियों को लेकर काग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. हालांकि राजनिति के जानकारों का मानना है कि यह बदलाव पार्टी को राज्य में काफी बढ़त दिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बारे में वो बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की जरूरत या सही वक्त...सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.