जस्टिस गीता मित्तल ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. उन्हें राज्यपाल एनएन वोहरा ने शपथ दिलाई.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने राजभवन में एक समारोह में जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि जस्टिस मित्तल जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस हैं.
Justice Gita Mittal takes oath as the first woman Chief Justice of #JammuAndKashmir High Court pic.twitter.com/bXVM2sUw1a
— ANI (@ANI) August 11, 2018
उन्होंने कहा कि जस्टिस मित्तल को हाईकोर्ट का मुख्य जज नियुक्त करने का वारंट हाईकोर्ट के महापंजीयक ने पढ़ा. प्रवक्ता ने कहा कि शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने जस्टिस मित्तल को बधाई दी और कहा कि वह राज्य हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर सफल कार्यकाल पूरा करें.
उन्होंने कहा कि प्रथम महिला उषा वोहरा, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, राज्यपाल के सलाहकार और सुप्रीम कोर्ट तथा जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के सेवारत और सेवानिवृत्त जज इस मौके पर मौजूद थे. जस्टिस गीता मित्तल अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.