एनआईए की विशेष अदालत ने मक्का मस्जिद मामले में असीमानंद को बरी कर दिया है. फैसला आते ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. पार्टी ने कहा है कि हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी देश के हिंदुओं से माफी मांगे.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वीकीलिक्स के खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने साल 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत टीम रोमर को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि देश के कुछ मुस्लिम बहुल इलाकों लश्कर ए तैयबा की पहुंच है. लेकिन इससे बड़ा खतरा हाल के दिनों में बढ़ रहे हिंदू कट्टरपंथी हैं.
We have the full telegram sent in 2009 by the then US Ambassador Tim Roemer to the US State Dept. One the first page is written 'reaching out to Rahul Gandhi and other young parliamentarians':Sambit Patra,BJP #WikiLeaks 1/2 pic.twitter.com/o8naV6xBph
— ANI (@ANI) April 17, 2018
In the telegram Its written that Rahul ji told US envoy 'there was some support for the LeT in certain elements in India's Muslim community, but the bigger threat maybe of the rise of radical home grown Hindu groups which create tension: Sambit Patra,BJP 2/2 #WikiLeaks pic.twitter.com/0pkx2Yi6aL
— ANI (@ANI) April 17, 2018
कुछ वोटों की खातिर कांग्रेस ने हिंदुओं को किया था बदनाम
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे को माफी मांगनी चाहिए. इन्होंने भगवा आतंक जैसे शब्द गढ़े. आपको हिंदूओं को इस्तेमाल की चीज नहीं समझनी चाहिए.
The BJP demands an apology from Rahul Gandhi ji, Sushil Kumar Shinde ji and P Chidambaram ji for using the term 'saffron terror'. You can't take Hindus for granted. We believe in development of all, appeasement of none: Sambit Patra,BJP pic.twitter.com/AKFvsCGWOH
— ANI (@ANI) April 17, 2018
बीेजेपी ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में कुछ वोटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम किया था. आज कांग्रेस पार्टी के चेहरे पर से मुखौटा उतर गया है.
कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से हिंदू आंतकवाद के नाम पर हिंदू धर्म को बदनाम कर तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम कर रही थी उसका आज पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने 'भगवा आतंकवाद' शब्द गढ़कर देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.