दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आज यानी रविवार दोपहर तक आ सकते हैं.
बता दें कि शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के चार अहम पदों के लिए मतदान हुआ था. JNUSU में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए ये मतदान हुआ. शुक्रवार को मतदान के बाद ही मतगणना शुरू कर दी गई थी. हालांकि कुछ कारणों के चलते मतगणना को बारह से ज्यादा घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया था.
इसके बाद शनिवार देर शाम को मतगणना शुरू हुई थी. JNUSU में चार वामदल एकजुट हो कर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आरएसएस की छात्र इकाई ABVP, कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI, बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट एसोसिएशन (बापसा) और राष्ट्रीय जनता दल का छात्र राजद चुनाव मैदान में है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 16, 2018
कैंपस में जश्न
चारों पदों पर जीत हासिल करने के बाद यूनाइटेड लेफ्ट जश्न मना रही है.
सेंट्रल पैनल (5185 में से 4481 वोटों की गिनती के बाद)
प्रेसिडेंट
जयंत कुमार (RJD)-459
ललित पांडे (ABVP )-833
एन साई बालाजी (Left Unity)- 1861
थल्लापली प्रवीण (BAPSA)- 585
विकास यादव (NSUI)- 354
वाइस प्रेसिडेंट
गीता श्री (ABVP)- 872
जीजी (NSUI)- 417
पूर्णा चंद्रा (BAPSA)- 554
सारिका (Left Unity)- 2209
जनरल सेक्रेटरी
एजाज (Left Unity)- 2115
गणेश (ABVP)- 1079
मोहम्मद मुफिजुल (NSUI)- 306
विशंभर नाथ (BAPSA)- 686
ज्वाइंट सेक्रेटरी
अमुता (Left Unity)- 1775
कनकलता यादव (BAPSA)-568
नुरेंग रीना (NSUI)- 693
वेंकट चौबे (ABVP)- 1071
सेंट्रल पैनल (5185 में से 4481 वोटों की गिनती के बाद)
प्रेसिडेंट
जयंत कुमार (RJD)-459
ललित पांडे (ABVP )-833
एन साई बालाजी (Left Unity)- 1861
थल्लापली प्रवीण (BAPSA)- 585
विकास यादव (NSUI)- 354
वाइस प्रेसिडेंट
गीता श्री (ABVP)- 872
जीजी (NSUI)- 417
पूर्णा चंद्रा (BAPSA)- 554
सारिका (Left Unity)- 2209
जनरल सेक्रेटरी
एजाज (Left Unity)- 2115
गणेश (ABVP)- 1079
मोहम्मद मुफिजुल (NSUI)- 306
विशंभर नाथ (BAPSA)- 686
ज्वाइंट सेक्रेटरी
अमुता (Left Unity)- 1775
कनकलता यादव (BAPSA)-568
नुरेंग रीना (NSUI)- 693
वेंकट चौबे (ABVP)- 1071
यूनाइटेड लेफ्ट ने चारों पदों पर जीत हासिल कर ली हैं. कैंपस में जश्न का माहौल है. इससे पहले वोटिंग शुरू होने के बाद से ही टेंशन का माहौल था.
संयुक्त सचिव पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
अमुथा जयदीप (लेफ्ट)- 1552
वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 941
नुरेंग रीना (एनएसयूआई)- 602
कनकलता यादव (बापसा)- 500
महासचिव पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
एजाज़ अहमद राथेर (लेफ्ट)- 1833
गणेश गुर्जर (एबीवीपी)- 863
विश्वभर नाथ प्रजापति (बापसा)- 613
मो. मोफिजुल आलम (एनएसयूआई)- 256
उपाध्यक्ष पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
सारिका चौधरी (लेफ्ट)- 2000
गीता बरुआ (एबीवीपी)- 769
पूर्णचंद्रा नाईक (बापसा)- 483
लिजी के बाबू (एनएसयूआई)- 389
सेंट्रल पैनल वोट
अभी तक गिने गए वोट- 3937
कुल वोट- 5185
अध्यक्ष पद
एन. साईं बालाजी (लेफ्ट)- 1626
ललित पाण्डेय (एबीवीपी)- 741
थल्लापल्ली प्रवीण (बापसा)- 510
जयंत कुमार 'जिज्ञासु' (आरजेडी)- 410
विकास यादव (एनएसयूआई)- 325
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के सेंट्रल पैनल की चारों सीटों पर लेफ्ट (एसएफआई+एआईएसए+एआईएसएफ+डीएसएफ) को एबीवीपी पर बढ़त हासिल है. कुल 5185 पड़े वोटों में से अब तक 3937 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है
मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस का कोई पहरा नहीं है. सुरक्षागार्ड्स को कैंपस में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के ड्यूटी में लगाया गया है. शनिवार को काउंटिंग सेंटर पर हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है
संयुक्त सचिव पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
अमुथा जयदीप (लेफ्ट)- 1312
वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 781
नुरेंग रीना (एनएसयूआई)- 477
कनकलता यादव (बापसा)- 430
महासचिव पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
एजाज़ अहमद राथेर (लेफ्ट)- 1539
गणेश गुर्जर (एबीवीपी)- 834
विश्वभर नाथ प्रजापति (बापसा)- 512
मो. मोफिजुल आलम (एनएसयूआई)- 209
उपाध्यक्ष पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
सारिका चौधरी (लेफ्ट)- 1571
गीता बरुआ (एबीवीपी)- 623
पूर्णचंद्रा नाईक (बापसा)- 414
लिजी के बाबू (एनएसयूआई)- 342
सेंट्रल पैनल वोट
अभी तक गिने गए वोट- 3281
कुल वोट- 5185
अध्यक्ष पद
एन. साईं बालाजी (लेफ्ट)- 1350
ललित पाण्डेय (एबीवीपी)- 605
थल्लापल्ली प्रवीण (बापसा)- 436
जयंत कुमार 'जिज्ञासु' (आरजेडी)- 350
विकास यादव (एनएसयूआई)- 251
एबीवीपी के चीफ कैंपेन कोओर्डिनेटर अभिजीत द्विवेदी ने कहा कि पार्टी को पूरी आशा है कि चुनाव में उसकी जीत होगी. अगर आज मतगणना में हमारी जीत होती है तो हम अनिवार्य अनुपस्थिति नियम को हटाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे साथ ही कैंपस में मौजूद मूलभूत सुविधाओं में सुधार करेंगे
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अभी तक हुई मतगणना के रूझानों के अनुसार लेफ्ट और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर लेफ्ट को एबीवीपी पर बढ़त है
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अभी तक आधे से अधिक वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. अभी तक के रूझानों में लेफ्ट को चारों सीटों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद) पर बढ़त है. मतगणना में एबीवीपी दूसरे नंबर की पार्टी के तौर पर उभरी है
संयुक्त सचिव पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
अमुथा जयदीप (लेफ्ट)- 1152
कनकलता यादव (बापसा)- 388
नुरेंग रीना (एनएसयूआई)- 410
वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 720
महासचिव पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
एजाज़ अहमद राथेर (लेफ्ट)- 1351
गणेश गुर्जर (एबीवीपी)- 778
मो. मोफिजुल आलम (एनएसयूआई)-175
विश्वभर नाथ प्रजापति (बापसा)- 466
उपाध्यक्ष पद काउंटिंग की ताजा स्थिति
सारिका चौधरी (लेफ्ट)- 1371
गीता बरुआ (एबीवीपी)- 570
लिजी के बाबू (एनएसयूआई)- 310
पूर्णचंद्रा नाईक (बापसा)- 371
सेंट्रल पैनल (अध्यक्ष पद) काउंटिंग की ताजा स्थिति
गिने गए वोट- 2717
कुल वोट- 5185
जाह्नु कुमार हीर- (इंडिपेंडेंट)- 13
जयंत कुमार 'जिज्ञासु' (छात्र आरजेडी)- 301
ललित पाण्डेय (एबीवीपी)- 545
एन. साईं बालाजी(लेफ्ट)- 1075
निधि मिश्रा (सवर्ण छात्र मोर्चा)- 29
साईब बिलावल (इंडिपेंडेंट)- 66
थल्लापल्ली प्रवीण (बापसा)- 346
विकास यादव (एनएसयूआई)- 212
नोटा- 86
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आज यानी रविवार दोपहर तक आ सकते हैं. वोटों की गिनती का काम फिलहाल जारी है
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आज यानी रविवार दोपहर तक आ सकते हैं. वोटों की गिनती का काम फिलहाल जारी है