live
S M L

जम्मू कश्मीर: कश्मीरी पंडितों के ऊपर अपमानजनक ट्वीट करने वाले पर FIR

दो दिन पहले पुलिस ने घाटी में मुस्लिमों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट करने के लिए एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था

Updated On: May 14, 2018 04:35 PM IST

Bhasha

0
जम्मू कश्मीर: कश्मीरी पंडितों के ऊपर अपमानजनक ट्वीट करने वाले पर FIR

पुलिस ने कश्मीरी पंडितों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट करने के लिए एक टि्वटर यूजर के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की. दो दिन पहले पुलिस ने घाटी में मुस्लिमों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट करने के लिए एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एक टि्वटर यूजर ने अपने टि्वटर हैंडल से कुछ अपमानजनक ट्वीट किए जिसके बाद पुलिस ने आज उस पर मामला दर्ज किया.’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने पाया कि ट्वीट भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले थे और कानून के तहत इसमें सजा का प्रावधान है जिसके बाद उसने इस मामले का संज्ञान लिया.

प्रवक्ता ने टि्वटर हैंडल के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी. हालांकि पुलिस सूत्रों ने कहा कि यूजर कश्मीरी मुस्लिम है जिसने शनिवार को एक पंडित के ट्वीट के बाद कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किए थे. प्रवक्ता ने बताया कि टि्वटर यूजर को उसी प्राथमिकी में नामजद किया गया है जो शनिवार को अपमानजनक ट्वीट करने के लिए कोठी बाग थाने में दर्ज की गई थी.

उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस टि्वटर इंडिया के अधिकारियों से अनुरोध करेगी कि ऐसे यूजरों को ब्लॉक किया जाए और उनकी जानकारियां मांगी ताकि कानून के तहत उन पर मामला दर्ज किया जा सके. पुलिस ने शनिवार को कश्मीरी पंडित आशीष कौल पर कश्मीरी मुस्लिमों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक ट्वीट करने के लिए मामला दर्ज किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi