हरियाणा की जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है. जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुरजेवाला की उम्मीदवारी को मंजूरी प्रदान की. सुरजेवाला ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के प्रमुख हैं और वर्तमान में कैथल से विधायक भी हैं.
वहीं सूत्रों का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने सुरजेवाला से पहले दूसरे कई नेताओं से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था. हालांकि ज्यादातर नेता उपचुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं थे. लेकिन जब राहुल गांधी ने सुरजेवाला की ओर रुख किया, तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को तुरंत इसके लिए सहमति देते हुए 'यस बॉस' कह दिया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे जींद उपचुनाव को कांग्रेस नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है, इसलिए अपने एक बड़े चेहरे को मैदान में उतारने का फैसला किया है.
वहीं सुरजेवाला को खड़ाकर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने जींद जैसे जाट बहुल क्षेत्र में जाट के रूप में अपना सबसे सुरक्षित और मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. सुरजेवाला जातिगत समीकरण को भी अच्छे से समझते हैं. साथ ही पार्टी का एक उदारवादी चेहरा होने के कारण उनकी छवि बाकी लोगों में भी अच्छी बनी हुई है.
दरअसल, जींद सीट से विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. मिड्ढा ने आईएनएलडी के टिकट पर 2014 का चुनाव जीता था. लंबी बीमारी के चलते पिछले साल अगस्त में उनका निधन हो गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.