दलित नेता और गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी की मंगलवार को दिल्ली में प्रस्तावित हुंकार रैली को लेकर खींचतान जारी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बुलाई गई इस रैली की दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहींं दी है. इसके बावजूद उनके समर्थक और आयोजक हुंकार रैली करने पर अड़े हुए हैं.
Delhi: Posters seen in Parliament Street area ahead of Jignesh Mevani's 'Yuva Hunkar Rally'. pic.twitter.com/pp8kamTKmy
— ANI (@ANI) January 9, 2018
जिग्नेश मेवाणी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. पार्लियामेंट स्ट्रीट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके अलावा अंबेडकर पार्क में भी चौकसी कड़ी कर दी गई है, जहां मेवाणी अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
Delhi: Heavy security deployed ahead of Jignesh Mevani's 'Yuva Hunkar Rally' to be held at Parliament Street. Delhi Police has denied permission to hold the event. pic.twitter.com/7Q8CO9tqVg
— ANI (@ANI) January 9, 2018
जिग्नेश मेवाणी ने दिल्ली पुलिस से मंगलवार को हुंकार रैली करने की अनुमति मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर रैली को इजाजत देने से इनकार किया.
No permission granted so far by Delhi Police to hold proposed protest at Parliament Street in view of NGT orders. Organisers have been constantly advised to go to alternate site which they are reluctant to accept. @PTI_News @ANI @htTweets @TOIIndiaNews @NavbharatTimes @DDNational
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) January 8, 2018
दिल्ली पुलिस ने आयोजकों से रैली के लिए वैकल्पिक जगह तलाशने की सलाह दी है जिसे वो मानने को तैयार नहीं हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 9, 2018
गुजरात के एमएलए जिग्नेश मेवाणी
देश के संविधान और प्रजातंत्र में हमारा विश्वास है. आप हम पर हमले कर सकते हैं. हमें गाली दे सकते हैं. इन सबके बावजूद हम संविधान की बात करेंगे.
हुंकार रैली में भीड़ छंटने लगी है. दोपहर 12.30 बजे से लेकर 2 बजे तक भीड़ थी. उसके बाद लोग जाने लगे. इस रैली में आम आदमी नहीं आए थे. स्टूडेंट यूनियन, दलित और दलितों के लिए काम करने वाले संगठन से जुड़े ज्यादतर लोग थे.
स्वामी अग्निवेश ने कहा, सांप्रदायित ताकतें दलितों और आदिवासियों को दबा रही हैं
भीड़ में मौजूद स्वामी अग्निवेश ने कहा, 'दलितों और आदिवासियों के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हैं और वे दलितों और आदिवासियों को दबा रही हैं. नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब लोगों में उम्मीद जगी थी, लेकिन अब वह उम्मीद धुंधली पड़ गई है.
उमर खालिद का संबोधन
युवा हुंकार रैली में उमर खालिद ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी का बुलबुला फूट चुका है. उनके चारों तरफ जो मिथ है वह धुंधला पड़ चुका है. यह तो होना ही था. हम नफरत नहीं चाहते हैं. हम युवाओं के लिए नौकरी, शांति और ग्रोथ चाहते हैं. मनुवादी विचारधारा को मानने वालों के लिए दलितों की कोई जगह नहीं है. हम रोहित वेमुला की मौत का बदला चाहते हैं.
जय भीम-जय भीम के नारों के बीच चंद्रशेखर आजाद की फोटो लिए समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.
AISA की नेशनल प्रेसिडेंट सुचेता डे ने फ़र्स्टपोस्ट को कहा, जैसे-जैसे 2019 आ रहा है आरएसएस देश के अलग-अलग हिस्सों में साजिश रच रहा है. एंटी-दलित, एंटी मुस्लिम, एंटी-विमेन योजनाओं के जरिए वह समाज को बांट रहा है. उदाहरण के तौर पर 29 दिसंबर की घटना को लेते हैं. किसानों की बदहाली की वजह से मराठा का गुस्सा उभरा तो आरएसएस बीजेपी ने भीमा कोरेगांव में उसे दलितों के खिलाफ कर दिया.अब किसान, युवा, दलित सब नफरत और साजिश के खिलाफ सड़कों पर हैं. मोदी सरकार लोगों के गुस्से और नफरत को दूर करने में नाकाम रही है.
AISA की नेशनल प्रेसिडेंट सुचेता डे ने फ़र्स्टपोस्ट को कहा, जैसे-जैसे 2019 आ रहा है आरएसएस देश के अलग-अलग हिस्सों में साजिश रच रहा है. एंटी-दलित, एंटी मुस्लिम, एंटी-विमेन योजनाओं के जरिए वह समाज को बांट रहा है. उदाहरण के तौर पर 29 दिसंबर की घटना को लेते हैं. किसानों की बदहाली की वजह से मराठा का गुस्सा उभरा तो आरएसएस बीजेपी ने भीमा कोरेगांव में उसे दलितों के खिलाफ कर दिया.अब किसान, युवा, दलित सब नफरत और साजिश के खिलाफ सड़कों पर हैं. मोदी सरकार लोगों के गुस्से और नफरत को दूर करने में नाकाम रही है.
शहला रशीद ने कहा, हम गुजरात से कश्मीर जाएंगे. हम आरएसएस के षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. हम अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे.
जिग्नेश मेवाणी की रैली में मंच पर मौजूद सभी लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है
रैली स्थल पर जिग्नेश समर्थक मीडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. रैली के मंच पर भीम सेना के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है
जिग्नेश मेवाणी की हुंकार रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने संसद भवन जाने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया है
जिग्नेश मेवाणी के साथ मंच पर उमर खालिद, शेहला राशिद समेत बीएचयू से आए कई छात्र नजर आ रहे हैं. कन्हैया कुमार के भी रैली में मौजूद होने की बात कही जा रही है, हालांकि वो मंच पर दिख नहीं रहे हैं
थोड़ी देर में रैली को संबोधित करने वाले हैं जिग्नेश मेवाणी. भीम सेना नाम के संगठन ने इस हुंकार रैली को आयोजित की है
रैली स्थल पर मंच पर पहुंचे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी
दिल्ली के गीता कॉलोनी से शुरु होगी जिग्नेश मेवाणी की बाइक रैली. पार्लियामेंट स्ट्रीट पर पुलिस और सुरक्षाबलों की है भारी मौजूदगी
हुंकार रैली के लिए निकले गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी. उन्होंने रैली के लिए दिल्ली पुलिस के इजाजत नहीं दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. जिग्नेश ने कहा कि हम केवल शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालना चाह रहे थे
जिग्नेश मेवाणी के साथ अखिल गोगई भी साथ में हैं. दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस को पूरी तरह से सील कर दिया है
जिग्नेश मेवाणी के साथ अखिल गोगई भी साथ में हैं. दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस को पूरी तरह से सील कर दिया है
पार्लियामेंट स्ट्रीट पर दिल्ली पुलिस के जवान और सुरक्षाबल भारी संख्या में तैनात हैं.
जिग्नेश मेवाणी कुछ देर में पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पहुंचने वाले हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें यहां आने पर हिरासत में ले सकती है.
छात्र नेता शेहला राशिद ने समर्थकों से युवा हुंकार रैली में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित रैली स्थल की एक तस्वीर ट्वीट की है