live
S M L

पीएम मोदी पर इस स्तर का राजनीतिक हमला किसी ने नहीं किया

जिग्‍नेश ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री एक नालायक बेटा हैं क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए अपनी 90 साल की माता जी को लाइन में खड़ा कर दिया, छी छी छी..'

Updated On: Nov 26, 2018 11:35 AM IST

FP Staff

0
पीएम मोदी पर इस स्तर का राजनीतिक हमला किसी ने नहीं किया

गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्‍नेश मेवाणी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एक जनप्रतिनिधि के रूप में जिग्नेश भाषा की मर्यादा भूल गए और उन्होंने पीएम मोदी को 'नालायक बेटा' कह डाला.

जिग्‍नेश ने ट्वीट कर कहा, 'कृप्या जानकारी दें कि बौद्ध गया के अगल-बगल में कोई कोरा शिलालेख है क्या? वहां कल कन्हैया कुमार द्वारा कही गई एक बात को लिखने का मन हो रहा है कि प्रधानमंत्री एक नालायक बेटा हैं क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए अपनी 90 साल की माता जी को लाइन में खड़ा कर दिया, छी छी छी..'

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, 'गांधी का चश्मा पहना, सरदार साहब का स्टेच्यू लगा रहे हैं, सुभाष बाबू की टोपी भी पहनी. लगे हाथों भगतसिंह की तरह फांसी का फंदा भी लगा लें तो कैसा रहेंगा? - वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी से...'

दरअसल मेवाणी ने यह तंज भरा ट्वीट रविवार को मुंबई में हुए 'संविधान बचाओ रैली' में कन्हैया कुमार के पीएम मोदी पर किए गए तीखे हमले को लेकर किया था. कन्हैया ने यहां अपने भाषण में प्रधानमंत्री के यह कहने पर कि विरोधी अपने चुनावी भाषणों में उनकी मां (हीरा बेन) को निशाना बनाते हैं इस पर करारा कटाक्ष किया था.

यह पहली बार नहीं है जब गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्‍नेश मेवाणी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इसी साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चित्रदुर्गा के युवाओं से अपील की थी कि इस चुनाव में उनका सबसे बड़ा योगदान यही होगा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में प्रस्तावित रैलियों में कुर्सियां हवा में उछालें और रैली को बाधित करें और उनके फंक्शन को डिस्टर्ब करें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi