गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतदान हो चुका है और 18 दिसंबर का इंतजार है. लेकिन अभी भी बीजेपी के तेवर नरम नहीं पड़े हैं. बीजेपी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.
क्या है ट्वीट में?
बीजेपी ने राहुल गांधी और जयंती नटराजन के बीच हुए ईमेल ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नटराजन यूपीए के कार्यकाल में 2011 से 2013 तक पर्यावरण मंत्री थीं. बीजेपी ने ट्वीट करके कहा है कि राहुल गांधी ने गुजरात में निरमा प्रोजेक्ट का विरोध किया था. साथ ही राहुल ने नटराजन को यह निर्देश भी दिया था कि निरमा को एनवॉयरमेंट क्लियरेंस ना दिया जाए.
Rahul Gandhi opposed Nirma Project in Gujarat and instructed Jayanthi Natarajan to not give environmental clearance. #JayanthiTaxIsRahulTax pic.twitter.com/GwGQndqgqc
— BJP (@BJP4India) December 14, 2017
बीजेपी के हैंडल से एक ट्वीट में लिखा गया है कि राहुल गांधी ने सहारा के लवासा प्रोजेक्ट पर भी गाइडेंस दिए थे.
Rahul Gandhi was giving ‘guidance’ and instructions to Jayanthi Natarajan on Lavasa issue. #JayanthiTaxIsRahulTax pic.twitter.com/maam4NHITj
— BJP (@BJP4India) December 14, 2017
बीजेपी ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि राहुल गांधी के सहयोगी जैसे कनिष्क सिंह से जयंती नटराजन प्राथमिकता से मिलती थीं. गांधी परिवार को खुश करने के लिए वो घर से ऑफिस ड्राइव करके आईं ताकि राहुल के सहयोगियों से मिल सकें.
Jayanthi Natarajan was meeting aides of Rahul Gandhi like Kanishka Singh on priority. She would specially drive back home from office to meet them to please the family. #JayanthiTaxIsRahulTax pic.twitter.com/zIWUGsMtpZ
— BJP (@BJP4India) December 14, 2017
बीजेपी ने एक और ट्वीट करके यह लिखा है कि अपनी विधानसभा क्षेत्र के बारे में राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती. लेकिन उन्हें यह भी पता नहीं था कि अमेठी-रायबरेली हाइवे का प्रोजेक्ट है या नहीं. लेकिन उन्होंने जयंती नटराजन को यह निर्देश दिया था कि प्रोजेक्ट को पास कराया जाए.
Rahul Gandhi’s ignorance about his own constituency is obvious by the fact that he did not know that there was any proposal on an Amethi-Rae Bareilly Highway. But he was instructing Jayanthi Natarajan to clear it. #JayanthiTaxIsRahulTax pic.twitter.com/a277S23PQE
— BJP (@BJP4India) December 14, 2017
रात को अचानक एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी ने हलचल मचा दी. बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट एक ट्वीट में लिखा गया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के फैसलों को नजरअंदाज करते थे. मनमोहन सिंह ने जीएम कॉर्प्स को क्लीयरेंस देने को कहा था लेकिन जयंती नटराजन ने राहुल गांधी के इशारे पर इसे रोके रखा था.
Rahul Gandhi was disrespecting then PM Dr. Manmohan Singh by giving counter instructions to Ministers. Jayanthi Natarajan scuttled GM crops despite being personally told by Manmohan Singh to clear. #JayanthiTaxIsRahulTax pic.twitter.com/Ch69Sp2Dkp
— BJP (@BJP4India) December 14, 2017
जयंती नटराजन अब कांग्रेस में नहीं है. कुछ महीने पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी.
Rahul Gandhi, as a mere party functionary and with no formal role in government, was instructing Environment and Forests Minister Jayanthi Natarajan directly and she meekly obliged to every instruction to please Rahul Gandhi and Congress President. #JayanthiTaxIsRahulTax pic.twitter.com/7rEhVfNEL1
— BJP (@BJP4India) December 14, 2017
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'