सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को राजनीति में आने की घोषणा के बाद पहली बार अपने समर्थकों को संबोधित किया. रजनीकांत ने चेन्नई में डॉ. MGR एजुकेशनल और रिसर्च इंस्टीट्यूट में फिल्म इंडस्ट्री में अपने वरिष्ठ एमजी रामचंद्रन की मूर्ति का अनावरण भी किया.
जनता को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा 'मुझे पता है राजनीति में सफर आसान नहीं है. यह संघर्षों और बाधाओं के माध्यम से एक यात्रा है, लेकिन मैं वैसा ही शासन को दे सकता हूं जो उन्होंने (एमजीआर) आम लोगों को दिया. मेरा विश्वास है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं'
उन्होंने कहा 'जयललिता नहीं रहीं और करुणानिधि बीमार हैं. तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है. मैं आऊंगा और उस खाली स्थान को पूर्ण करूंगा.'
Jayalalithaa is no more and Karunanidhi is ill. Tamil Nadu needs a leader. I will come and fill that vacuum. God is in my side: Rajinikanth pic.twitter.com/FhOmgIDvw5
— ANI (@ANI) March 5, 2018
इस दौरान रजनीकांत ने सत्ताधारी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'राज्य सरकार और नेता पूछते हैं कि क्यों अभिनेता अपना मेकअप उतारकर राजनीति को अपना पेशा बना रहे हैं?. मैं 67 वर्षीय हूं, आपने (सरकार) काम नहीं किया इसलिए मैं राजनीति में आया हूं.'
सुपरस्टार ने कहा 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि वर्तमान राजनीतिक दल मेरा स्वागत करेंगे. लेकिन आप (राजनीतिक दल) मुझे और दूसरों को क्यों हतोत्साहित कर रहे हैं?' उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति का पाठ अपने करीबी ए करुणानिधि, जी. के मूपनार से सीखा है. राजनीति एक ऐसा पथ है जहां सांप, कांटे और कठिनाइयां हैं.
After having close relationship with M Karunanidhi, GK Moopanar and others I learned a lot about politics. Politics is a way where there are snakes, thorns and difficulties: Rajinikanth at Dr MGR Educational and Research Institute in Chennai pic.twitter.com/S69IaGhrq0
— ANI (@ANI) March 5, 2018
उन्होंने कहा कि मुझे पता है राजनीति का रास्ता आसान नहीं है. यह संघर्षों का पथ है, लेकिन मैं वहीं प्रशासन दूंगा जो एमजीआर ने आम लोगों को दिया और मुझे विश्वास है ऐसा मैं कर लूंगा.
I know the political journey is not easy. It is a journey through struggles and hurdles but I can give governance which they (MGR) gave to common people and I trust I can do that too.: Rajinikanth at Dr MGR Educational and Research Institute in Chennai pic.twitter.com/cM1aIzrn6X
— ANI (@ANI) March 5, 2018
रजनीकांत ने कहा 'मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसकों ने बैनर लगाए हुए हैं जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है, यह हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि इन गतिविधियों में शामिल न हों और बैनर हटा लें.'
I think my fans have erected banners, disturbing free flow of public movement is violation of High Court orders. I request the fans not to indulge in such activities: Rajinikanth at Dr MGR Educational and Research Institute in Chennai pic.twitter.com/aPmgwDO7lM
— ANI (@ANI) March 5, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की