पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के विधायक बेटे मानवेंद्र सिंह बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इससे पार्टी को राजपूत वोट का फायदा होगा और हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव में यह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
Delhi: Manvendra Singh joins Congress party, says, "I met Rahul Gandhi in the morning today and he welcomed me into the Party. I have confidence that my supporters will continue to support me." pic.twitter.com/D7rrgXbAM3
— ANI (@ANI) October 17, 2018
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने सुबह में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्होंने पार्टी में मेरा स्वागत किया. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे समर्थक आगे भी समर्थन करना जारी रखेंगे.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और राजे को यह सोचना चाहिए कि क्यों दशकों से काम कर रहे लोगों को घुटन महसूस हो रही है. धनश्याम तिवाड़ी पार्टी से अलग हो गए और मानवेंद्र जी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. पायलट ने कहा कि पार्टी के नेताओं का यह हाल है तो जनता की क्या हालत होगी. यह समझा जा सकता है.
मानवेंद्र ने 2013 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से लड़ा और जीता था. मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में स्वाभिमान रैली की और 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहते हुए बीजेपी से अलग होने की घोषणा की थी. बीजेपी के अनुसार यह मानवेंद्र सिंह का 'राजनीतिक रूप से गलत फैसला' है और इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी छोड़कर जाने वालों की लंबी सूची है और पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए कि यह क्यों हो रहा है. हम मानवेंद्र सिंह का स्वागत कर रहे हैं और इससे कांग्रेस और मजबूत होगी. पायलट ने यह भी कहा कि पार्टी सुनिश्चित करेगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी हो.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.