कश्मीर के लिए केंद्र सरकार के विशेष वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा राज्य की पांच दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को पहुंचे और इस दौरान वह अलग-अलग पक्षों के साथ बातचीत करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख शर्मा कश्मीर घाटी में तीन दिन बिताएंगे और दो दिन जम्मू में बिताएंगे, जहां वह राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करेंगे.
श्रीनगर में उनके कई नेताओं, छात्र समूहों और युवाओं से मुलाकात करने की संभावना है. शर्मा ने कहा कि वह ऑनलाइन उपलब्ध गलत नारेबाजी और प्रोपेगैंडा पर बात करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि युवा तथा छात्र शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनें.
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं है लेकिन मेरी कोशिशों का ईमानदारी से आकलन करना चाहिए ना कि अतीत के चश्मे से.’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा आकलन मेरे काम से किया जाए.’ मूल रूप से बिहार के रहने वाले और वर्ष 1979 बैच के केरल काडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा वर्ष 2014 से 2016 तक पुलिस बल में देश के शीर्ष पद पर रहे.
हुर्रियत नहीं करेगी बात
तीन अलगाववादी संगठनों हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी और नरमपंथी धड़े तथा जेकेएलएफ के समूह ‘द ज्वाइंट रेजिस्टेंस फोरम’ ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि वे शर्मा से मुलाकात नहीं करेंगे और उन्होंने उनकी नियुक्ति को केंद्र की ‘समय बर्बाद करने की रणनीति’ बताया.
जम्मू कश्मीर के मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेताओं के बयानों के मद्देनजर शर्मा से मुलाकात करने की कवायद से कोई खास नतीजा नहीं निकलेगा. मोदी ने कश्मीर की स्वायत्ता की बात को खारिज कर दिया था.
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'