अपडेट 3- सुबह 11 बजे तक 18.5 फीसदी पहले चरण का मतदान हो चुका है. श्रीनगर, गंदेरबल, बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, बंदीपोड़ा, सोपोर, लेह और कारगिल जिलों में अभी भी मतदान जारी है.
18.5% voter turnout recorded till 11 am in the first phase of Panchayat polls in Jammu & Kashmir. Polling is underway in Srinagar, Ganderbal, Budgam, Baramulla, Kupwara, Handwara, Bandipora, Sopore, Leh and Kargil districts.
— ANI (@ANI) November 17, 2018
अपडेट 2- श्रीनगर के बलहामा इलाके में स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं.
#JammuAndKashmir: Visuals from Govt Girl's Secondary School in Srinagar's Balhama, where voting is underway for Panchayat elections pic.twitter.com/qzWlyelUOh
— ANI (@ANI) November 17, 2018
अपडेट 1- जम्मू-कश्मीर के उड़ी और उधमपुर में लोग घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.
Voters in Uri (pic 1&2) and Udhampur (pic 3) queue to vote in the first phase of panchayat polls in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/RHdSKOgYg2
— ANI (@ANI) November 17, 2018
जम्मू-कश्मीर में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 4,048 पंच वार्डों के लिए 5,951 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए खड़े हुए हैं.
Jammu & Kashmir: Voting underway for the first phase of Panchayat elections; Visuals from polling stations in Ganderbal (pic 1) and Budgam (pic 2&3) pic.twitter.com/cfa8RUEHm3
— ANI (@ANI) November 17, 2018
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 64 सरपंच हलकों के लिए 64 उम्मीदवार तो 498 पंच वार्डों के लिए 762 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बारामूला जिले में 63 सरपंच हलकों के लिए 148 प्रत्याशी और 497 पंच वार्डों के लिए 630 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. श्रीनगर में, 45 पंच वार्डों के लिए 9 और 26 सरपंच हलकों के लिए 35 उम्मीदवार हैं. सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पहले ही कर ली गई थी.
Jammu & Kashmir: Voting is underway for the first phase of Panchayat polls; Visuals from a polling station in Rajouri's district's Manjakote pic.twitter.com/VxcenlaPTs
— ANI (@ANI) November 17, 2018
यह चुनाव गैर पार्टी आधार पर हो रहे हैं. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और सीपीएम, सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 35A को चुनौती देने के कारण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इन पार्टियों ने पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनाव का भी बहिष्कार किया था. वहीं अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार की अपील की है जबकि आतंकवादियों ने चुनाव में हिस्सा लेने वालों को निशाना बनाने की धमकी भी दी है.
Voting begins for the first phase of Panchayat polls in Jammu & Kashmir. The elections will be held in nine phases across the state; Visuals from two separate polling stations in Rajouri pic.twitter.com/KSlVVqE4TT
— ANI (@ANI) November 17, 2018
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है