live
S M L

जम्मू कश्मीर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को 2,179 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा

Updated On: Nov 20, 2018 06:59 AM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को 2,179 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने यह जानकारी दी. काबरा ने कहा कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और दोपहर दो बजे समाप्त होगा. कश्मीर डिविजन में 828 मतदान केंद्र और जम्मू डिविजन में 1,351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि 601 मतदान केंद्रों को 'अतिसंवेदनशील' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दूसरे चरण में सरपंच की 281 सीटों और पंच की 1,286 सीटों के लिए 4,014 उम्मीदवार मैदान में हैं. जब कि 90 सरपंच और 1,069 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. पहला चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 71.4 प्रतिशत मतदान हुआ था.

वहीं अलगाववादियों ने लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है. साथ ही मतदान के दिन बंद आह्वान भी किया है. इसके अलावा एनसीपी और पीडीपी ने राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi