जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में कुल 2618 मतदान केंद्रों पर लोग सुबह 8 बजे से लाइन में लगकर अपने वोट दे रहे हैं.
#JammuAndKashmir: Voting is underway for the fourth phase of Panchayat elections in the state. Visuals from a polling station in Noorkhan Bijhama in Baramulla district. pic.twitter.com/L7ojYNlgyo
— ANI (@ANI) November 27, 2018
मतदान को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया है. जिन इलाकों में मंगलवार को मतदान हो रहा है वहां आज छुट्टी घोषित की गई है.
Polling begins for 4th phase of #PanchayatElections in Jammu & Kashmir.https://t.co/3NSvM7kgYr pic.twitter.com/xAY8Hk7NSb
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 27, 2018
कश्मीर के 639 और जम्मू डिविजन के 1,979 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे खत्म होगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए 777 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जिनमें कश्मीर के 571 और जम्मू के 206 मतदान केंद्र शामिल हैं.
चौथे चरण में सरपंच की 339 सीटों और पंच की 1749 सीटों के लिए 5470 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
चौथे चरण में 4,72,160 मतदाता सरपंच सीटों के लिए जबकि 3,32,502 वोटर पंच सीटों के लिए मतदान करेंगे.
बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 71.1 प्रतिशत वोट पड़े थे. 24 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव में कुल 75.2 फीसदी वोट पड़े थे.
जम्मू-कश्मीर में कुल 9 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.