live
S M L

इमरान खान की तारीफ करने वाली महबूबा ने राम मंदिर पर BJP को घेरा

मुफ्ती ने अयोध्या विवाद पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में अब ऐतिहासिक शहरों का नाम बदलना और राम मंदिर का निर्माण कराना है

Updated On: Feb 10, 2019 04:58 PM IST

FP Staff

0
इमरान खान की तारीफ करने वाली महबूबा ने राम मंदिर पर BJP को घेरा

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला है. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कदम की प्रशंसा भी की है. मुफ्ती ने अयोध्या विवाद पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में अब ऐतिहासिक शहरों का नाम बदलना और राम मंदिर का निर्माण कराना है.

उन्होंने केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर तंज कसते हुए कहा, 'समय कितना बदल जाता है. केंद्र (सरकार) की सर्वोच्च प्राथमिकता ऐतिहासिक शहरों का नाम बदलकर राम मंदिर का निर्माण करना है. दूसरी तरफ, यह देखकर खुशी हुई कि पाकिस्तान के पीएम ने गुरु नानक जी के नाम पर बालोकी वन रिजर्व का नाम रखने और उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाने की पहल की है.'

गौरतलब है कि मुफ्ती ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बलोकी वन का नाम गुरु नानक देव के नाम पर रखे जाने की प्रशंसा में शनिवार को ट्वीट किया था. बता दें कि जब से मुफ्ती की पीडीपी और बीजेपी के बीच जम्मू कश्मीर में गठबंधन टूटा है, तब से राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री कई मौकों पर सत्तारूढ़ दल के खिलाफ आवाज उठा रही हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को कई बार 'आत्मघाती' भी कहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi