जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली सरकार गिरने के महज 15 दिन के अंदर मुफ्ती के लिए अब एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल सोमवार को पीडीपी के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. इन विधायकों ने मुहबूबा मुफ्ती पर पार्टी में भाई भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया है.
इन तीन विधायकों में शामिल और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया है.
'भाई भतीजावाद ने पार्टी को किया बर्बाद'
मंगलवार को उन्होंने कहा कि 'मैंने काफी बार महबूबा को बताया है कि उनके पीडीपी में आने के बाद से मेरा पार्टी में दम घुटता है. वो हमेशा अपने परिवार के भले के बारे में ही सोचती रहती हैं. भाई भतीजावाद ने इस पार्टी को और पूरे कश्मीर को बर्बाद करके रख दिया है.'
I have been telling Mehbooba Mufti for a while that I feel suffocated in this party. From the time she has joined PDP, she keeps thinking about benefits of her relatives. Nepotism has destroyed this party & the entire Kashmir: PDP MLA Imran Raza Ansari pic.twitter.com/Jg7Xm4DdEL
— ANI (@ANI) July 3, 2018
उन्होंने आगे कहा ' मैंने महबूबा मुफ्ती से कहा है कि हमने आपको खुदा हाफिज कर दिया है. हम पार्टी में इसलिए फंसे हैं क्योंकि हम विधायक हैं. लेकिन हम चुनाव के लिए तैयार हैं. हम लोगों के लिए काम करना चाहते हैं, भले ही हमे इसके लिए 50 पार्टियां क्यों न बदलनी पड़े.
I told Mehbooba Mufti some time ago that 'humne aapko khuda-hafiz kar diya hai'. We are stuck for now as we are MLAs, but we are ready for elections. We want to work for public even if we have to change 50 parties for this purpose: PDP MLA Imran Raza Ansari pic.twitter.com/awDCzbGZbF
— ANI (@ANI) July 3, 2018
इससे पहले रजा के चाचा और पीडीपी विधायक आबिद अंसारी ने भी मुफ्ती पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वो पार्टी छोड़ रहे हैं क्यों कुछ नेताओं ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है जो स्वीकार नहीं किया जा सकता.
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं विधायक
बता दें विधायकों का बयान ऐसे समय में आया है जब खबरें आ रही हैं कि पीडीपी के कई नेता बगावत कर बीजेपी ज्वॉइन करने को तैयार हैं. पीडीपी के कई नेता बीजेपी में आना चाहते हैं. इसके लिए अंदर ही अंदर गुणा-गणित का खेल भी चल रहा है. फिलहाल अमरनाथ यात्रा के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा है.
मौजूदा हालात में पीडीपी के कई नेता पार्टी से नाखुश हैं और सत्ता में दोबारा वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा वापसी करने के लिए बीजेपी इस मौके को जरूर भुनाना चाहेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.