अपडेट 4- चौथे और अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान में 12 बजे तक गंदेरबल में 7.9 प्रतिशत तो श्रीनगर में 2.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Jammu & Kashmir: Voter turnout recorded in Ganderbal is 7.9% & Srinagar is 2.3% till 12 noon, in the fourth phase of urban local body elections.
— ANI (@ANI) October 16, 2018
अपडेट 3- चौथे और अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान में 10 बजे तक गंदेरबल में 6.4 प्रतिशत तो श्रीनगर में 1.6 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा.
Jammu & Kashmir: Voter turnout recorded in Ganderbal is 6.4% & Srinagar is 1.6% till 10 am, in the fourth phase of urban local body elections.
— ANI (@ANI) October 16, 2018
अपडेट 2-
#JammuAndKashmir: Voting underway for the fourth phase of urban local body polls; #Visuals from a polling station in Srinagar. pic.twitter.com/z435VxrAf5
— ANI (@ANI) October 16, 2018
अपडेट 1- गंदेरबल एसएसपी के पोसवाल ने कहा कि मतदान में लोगों की भागीदारी अच्छी है. मुझे उम्मीद है कि मौसम साफ हो जाएगा तो मतदान बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई पत्थर फेंकने का प्रयास करता है, तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे.
Participation is good. I expect that as weather clears, turnout will be better. If someone attempts stone pelting, we'll take strict action. There are more than 20 CAPF&police jawans at each polling station. Mobile teams are also deployed: K Poswal, SSP Ganderbal #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jDf8TJ62d3
— ANI (@ANI) October 16, 2018
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 20 से अधिक सीएपीएफ और पुलिस जवान के जवान तैनात हैं. मोबाइल टीमों को भी सुरक्षा में लगाया गया है.
जम्मू कश्मीर के शहरी निकाय चुनावों के चौथे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. इस चरण में जिन 132 वार्डों में मतदान हो रहा है, उनमें से कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है. ऐसी स्थिति में अब 132 वार्डों में से बस 36 पर ही वोट डाले जा रहे हैं. इस अंतिम चरण में मतदाता श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे.
Jammu & Kashmir: Voting underway for the fourth phase of urban local body polls; #Visuals from a polling station in Ganderbal pic.twitter.com/Fj07FZ4xnl
— ANI (@ANI) October 16, 2018
अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और शाम चार बजे समाप्त होगा.
Jammu & Kashmir: Voting underway for the fourth phase of urban local body polls; #Visuals from a polling station in Ganderbal pic.twitter.com/A8TNsGdfkZ
— ANI (@ANI) October 16, 2018
उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मी और चुनाव सामग्री संबंधित मतदान केंद्रों पर शाम में ही पहुंचा दी गई थीं. मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. पिछले कई दिनों से सुरक्षाबल क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने में जुटे हैं.
कश्मीर घाटी में 6 जिलों के 8 नगर निगमों में मंगलवार को मतदान हो रहा है. लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जा रहे हैं. बाकी 6 निकायों में कोई मुकाबला ही नहीं है.
गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान हो रहा है. श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जा रहे हैं.
मंगलवार को केवल 36 वार्डों में मतदान हो रहा है जिनमें 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गंदेरबल में 38 और श्रीनगर में 112 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
08 अक्टूबर 2018 से शुरू हुए इन चुनावों का आज आखिरी चरण है. वहीं, राज्य के मुख्य राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने भी इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.