जम्मू-कश्मीर में शनिवार यानी आज पंचायत चुनाव 2018 के 8वें चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इसके लिए राज्यभर में 2633 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए थे. इसमें 550 कश्मीर और 2083 जम्मू संभाग में हैं. चुनाव सुबह 8 से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार 361 पोलिंग स्टेशन को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. इसमें 171 कश्मीर और 190 जम्मू संभाग में हैं.
अपडेट 2- 87 वर्षीय दूर्गा देवी रियासी के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचीं. घर से निकलकर वोट डालने पहुंच रहे लोग.
#JammuAndKashmir: Durga Devi, an 87-year-old woman, cast her vote at a polling station in Reasi. Polling for the eighth phase of Panchayat polls is underway in the state. pic.twitter.com/Lko2SePGDd
— ANI (@ANI) December 8, 2018
अपडेट 1- बडगाम में पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंच रहे लोग. सुरक्षा के बीच मतदान जारी.
#JammuAndKashmir: Polling for the eighth phase of Panchayat polls is underway in the state. Visuals from a polling station in Budgam. pic.twitter.com/AlQDnFUuKh
— ANI (@ANI) December 8, 2018
जम्मू-कश्मीर में शनिवार यानी आज पंचायत चुनाव 2018 के 8वें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसके लिए राज्यभर में 2633 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. इसमें 550 कश्मीर और 2083 जम्मू संभाग में हैं. चुनाव सुबह 8 से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार 361 पोलिंग स्टेशन को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इसमें 171 कश्मीर और 190 जम्मू संभाग में हैं.
J&K: Polling for 8th phase of Panchayat polls underway at a polling station in Rajouri. pic.twitter.com/ThDXyS71wX
— ANI (@ANI) December 8, 2018
चुनाव में 331 सरपंच और 2007 पंच सीटों के लिए 6304 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 43 सरपंच और 681 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है. सरपंच विस क्षेत्रों में 515121 और पंच क्षेत्रों में 419775 मतदाता मतदान करेंगे. कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, रियासी, कठुआ, सांबा, जम्मू, राजोरी में लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि राज्य में पहले चरण का मतदान गत 17 नवंबर को हुआ था जबकि अंतिम और 9वें चरण का मतदान 11 दिसंबर को होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.