जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महाबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ये तक कहा है कि अगर कश्मीर को कोई दलदल से निकाल सकता है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. पीएम मोदी जो भी फैसला करेंगे, मुल्क उसका समर्थन करेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान जाना चाहते थे. लेकिन जा नहीं पाए. पीएम मोदी लाहौर गए थे और ये उनकी क्षमताओं का सबूत है.
जम्मू-कश्मीर की सीएम ने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कश्मीर के हालात सुधारने की कोशिश की थी. लेकिन उसके बाद की सरकारों ने कोई प्रयास नहीं किया. 2008 के बाद अब लोगों ने इस मुद्दे पर भाव प्रकट करने शुरु किए हैं.
महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस नेता जीएस चरक के बयान का जवाब देते हुए ये माना कि कश्मीर की स्थिति सही नहीं है. वहां के तनाव का असर जम्मू और लद्दाख पर भी पड़ा है. इससे पहले कांग्रेस नेता जीएस चरक के एक बयान में कहा था कि जम्मू में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.