हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज यानी बुधवार को बीजेपी की सरकार का गठन होगा. जयराम ठाकुर राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत सुबह 11 बजे उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और देश भर के 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
#TopStory #JairamThakur to take oath as the Chief Minister of #HimachalPradesh, today; Prime Minister Narendra Modi to attend the swearing-in ceremony (File picture) pic.twitter.com/Ov1zjdPR7J
— ANI (@ANI) December 27, 2017
Bohot khushi hoti agar pitaji aaj saath hote, ek saal pehle wo humein chhodkar chale gaye. Mataji aswasth hain, par unka aashirwaad hai aur ye mere liye bohot badi baat hai: #JairamThakur #HimachalPradesh pic.twitter.com/dgRHHce9LQ
— ANI (@ANI) December 27, 2017
शपथ ग्रहण से पहले जयराम ठाकुर ने राज्य की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सरकार लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी.
#JairamThakur set to take oath as the Chief Minister of #HimachalPradesh, today, says "people have shown faith in us, will try to meet their expectations" pic.twitter.com/OdOqThvXK0
— ANI (@ANI) December 27, 2017
जयराम ठाकुर के अलावा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी आज शपथ लेंगे. 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 12 मंत्री हो सकते हैं.
जिन बीजेपी विधायकों के आज शपथ लेने की संभावना है उनके नाम इस तरह से हैं...
महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीण चौधरी, राम लाल मार्कंड, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह ठाकुर और राजीव सेजल
Himachal Pradesh: Mahendra Singh, Suresh Bhardwaj, Anil Sharma, Sarveen Choudhary, Ram Lal Markand, Vipin Singh Parmar, Virender Kanwar, Vikram Singh, Govind Singh and Rajiv Sahjal to take oath as cabinet ministers along with CM elect #JairamThakur shortly
— ANI (@ANI) December 27, 2017
सूत्रों के मुताबिक सरकाघाट से बीजेपी विधायक कर्नल इंद्र सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. जबकि जनजातीय लाहुल-स्पीति से बीजेपी विधायक रामलाल मारकंडेय को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है.
शिमला के रिज मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल पर सुबह से जयराम ठाकुर के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.
Ridge ground in #Shimla all geared up for the swearing in ceremony of CM elect #JairamThakur and others #HimachalPradesh pic.twitter.com/scV19gKy3k
— ANI (@ANI) December 27, 2017
#JairamThakur to take oath as the Chief Minister of #HimachalPradesh, today; people start gathering at the venue of the swearing-in ceremony in Shimla pic.twitter.com/41UtYvLjHy
— ANI (@ANI) December 27, 2017
नवंबर में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नतीजों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट कर रह गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 27, 2017
सीएम समेत इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
- जयराम ठाकुर (मुख्यमंत्री)
- मोहिंदर सिंह ठाकुर
- किशन कपूर
- सुरेश भारद्वाज
- अनिल शर्मा
- सरवीन चौधरी
- रामलाल मार्कण्डेय
- विपिन परमार
- वीरेंद्र कंवर
- विक्रम सिंह
- गोविंद ठाकुर
- राजीव सैजल
राजीव सैजल ने मंत्री पद की शपथ ली. वो सोलन की कसौली सीट से चुनाव जीते हैं. कसौली सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. सैजल अनुसूचित जाति से हैं.
गोविंद ठाकुर ने संस्कृत में मंत्री पद की शपथ ली. वो कुल्लू की मनाली सीट से चुनाव जीते हैं. लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. गोविंद ठाकुर पूर्व मंत्री कुंज लाल ठाकुर के बेटे हैं.
विक्रम सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. वो जसवां प्रागपुर सीट से विधायक हैं. 2003-2012 में विधायक चुने जा चुके हैं.
वीरेंद्र कंवर ने मंत्री पद की शपथ ली. वो ऊना की कुटलेहड़ सीट से चुनाव जीते हैं. 2003 से लगातार विधायक चुने गए हैं. साथ ही धूमल के लिए सीट छोड़ने को तैयार थे.
विपिन परमार ने मंत्री पद की शपथ ली. वो सुल्लाह विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. दो बार हिमाचल बीजेपी के महासचिव रहे हैं. कांगड़ा-चंबा BJYM के अध्यक्ष हैं.
रामलाल मार्कण्डेय ने मंत्री पद की शपथ ली. वो लाहौल स्पीति सीट से विधायक बने हैं. 1998 और 2007 में भी विधायक बन चुके हैं. 1998 में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
सरवीन चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. वो शाहपुर सीट से चुनाव जीतीं हैं. सरवीन शाहपुर से 2007 से लगातार विधायक हैं. धूमल सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री भी रह चुकी हैं.
अनिल शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली. शर्मा मंडी सीट से विधायक हैं. वो 2017 के हिमाचल चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. ये तीन बार विधायक और एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.
सुरेश भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ली. वो शिमला शहरी सीट से विधायक बने. इससे पहले वो राज्यसभा सांसद थे. जबकि 1997, 2007 और 2012 में भी विधायक रह चुके हैं.
किशन कपूर ने मंत्री पद की शपथ ली. वो दो बार हिमाचल सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
मोहिंदर सिंह ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली. मंडी की धरमपुर सीट से विधायक बने. 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं. इनका पांच अलग-अलग दलों से जीतने का रिकॉर्ड है. साथ ही ये सीएम जयराम ठाकुर के भी बेहद करीबी हैं.
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वो मंडी के सिराज से विधायक बने. ये सिराज से उनकी लगातार पांचवी जीत है. जयराम हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे और 2007 की धूमल सरकार में मंत्री भी थे.
जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. मंडी के सिराज से विधायक हैं जयराम ठाकुर
शपथग्रहण समारोह में पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और केंद्र के मंत्री. पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं समारोह स्थल.
शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शिमला पहुंचे
मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक-
महेन्द्र सिंह
सुरेश भारद्वाज
अनिल शर्मा
सरवीन चौधरी
राम लाल मार्कंड
विपिन सिंह परमार
विरेन्द्र कंवर
विक्रम सिंह
गोविंद सिंह
राजीव सेजल
पीएम मोदी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयराम ठाकुर की पत्नी साधना ठाकुर ने कहा कि ये एक आम आदमी की जीत है. इस सरकार से बहुत उम्मीदें हैं कि ये जनता की मुश्किलों का हल निकालेगी.