live
S M L

'GST में गड़बड़ियां’ ठीक होने का श्रेय कांग्रेस के वित्त मंत्रियों को'

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'छह कांग्रेस राज्य वित्त मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी और समझदारी भरी सलाह से जीएसटी परिषद् सरकार द्वारा पैदा की गई गड़बड़ियों को सुलझा रही है

Updated On: Jan 11, 2019 02:39 PM IST

Bhasha

0
'GST  में गड़बड़ियां’ ठीक होने का श्रेय कांग्रेस के वित्त मंत्रियों को'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के शासन वाले राज्यों के वित्त मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी और समझदारी की वजह से 'जीएसटी के क्रियान्वयन में सरकार द्वारा की गई गड़बड़ियों' को ठीक किया जा रहा है.

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'छह कांग्रेस राज्य वित्त मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी और समझदारी भरी सलाह से जीएसटी परिषद् सरकार द्वारा पैदा की गई गड़बड़ियों को सुलझा रही है. कल (गुरुवार) लिए गए फैसले काफी हद तक कांग्रेस के वित्त मंत्रियों द्वारा की गई पहल के कारण हुए.' उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस के वित्त मंत्रियों की सक्रिय भूमिका के कारण लघु एवं मध्यम क्षेत्र को कुछ राहत मिली है.'

दरअसल, छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने गुरुवार को जीएसटी से छूट की सीमा को दोगुना कर 40 लाख रुपए कर दिया. इसके अलावा अब डेढ करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाली इकाइयां एक प्रतिशत दर से जीएसटी भुगतान की कम्पोजिशन योजना का लाभ उठा सकेंगी. यह व्यवस्था एक अप्रैल से प्रभावी होगी. पहले एक करोड़ रुपए तक के कारोबार पर यह सुविधा प्राप्त थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi