पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने रविवार को कहा कि वक्त आ गया है कि कश्मीर मसले को सुलझाया जाए क्योंकि ‘राजनीतिक समस्याओं के सैन्य समाधान से कुछ नहीं होगा बल्कि कब्रिस्तान बनेंगे.'
अपने सियासी सफर के लिए आम लोगों से चंदे की वसूली (क्राउडफंडिंग) का अभियान शुरू कर चुके फैसल 1994 में कुपवाड़ा कस्बे में 27 लोगों के मारे जाने और 38 अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर टिप्पणी कर रहे थे.
फैसल ने एक ट्वीट में कहा, 'राजनीतिक समस्याओं का समाधान सैन्य तरीके से करने के प्रयास में इधर भी कब्रिस्तान बनते हैं और उधर भी.'
उन्होंने कहा, 'कुपवाड़ा में जनसंहार की 25वीं बरसी पर आज मैं कश्मीर के लोगों और उनकी कुर्बानी के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं.' फैसल ने कहा, 'समाधान का समय आ गया है.' उन्होंने नौ जनवरी को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया था.
Attempting military solutions to political problems will lead to nothing but graveyards on this side and graveyards on that side. Today, on the 25th anniversary of Kupwara Massacre, my solidarities are with the people of Kashmir and their sacrifices. Time for resolution is now.
— Shah Faesal (@shahfaesal) January 27, 2019
उन्होंने मई तक राष्ट्रीय चुनाव लड़ने के लिए घोषणा की थी लेकिन यह भी कहा था कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में शाह का जनता से चंदा मांगना इन अटकलों को जोर दे रहा है कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे.
गौरतलब है कि जब फैसल ने आईएएस से इस्तीफा दिया तो उन्होंने कहा था कि कश्मीर में कथित हत्याओं के मामलों में केंद्र सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए जिसकी वजह से 20 करोड़ मुसलमानों की स्थिति खराब हो गई. उन्होंने असहिष्णुता और बढ़ती नफरत का भी हवाला दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.