live
S M L

कमलनाथ पर पंजाब विधानसभा में बवाल, सीएम ने कहा- कानून के तहत लिया फैसला

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगने के बाद कमलनाथ 10 साल तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं

Updated On: Dec 14, 2018 05:35 PM IST

FP Staff

0
कमलनाथ पर पंजाब विधानसभा में बवाल, सीएम ने कहा- कानून के तहत लिया फैसला

पंजाब में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम की घोषणा के बाद विपक्ष लगातार अमरिंदर सरकार पर निशाना साध रहा है. गुरुवार को पंजाब विधानसभा में इस मुद्दे पर ध्यान प्रस्ताव (Attention Motion) लाया गया. कमलनाथ पर 1984 दंगों भड़काने का आरोप है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि जहां तक नाथ के खिलाफ आरोपों का सवाल था, कानून के तहत ही यह फैसला किया गया था.

आगे पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगने के बाद कमलनाथ 10 साल तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं, उन्होंने कहा कि नानावटी आयोग की रिपोर्ट में कमलनाथ की दंगों में भागीदारी से इनकार किया गया है.

पंजाब के लुधियाना में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के नाम को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

लंबी चर्चा के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी कमलनाथ को दी गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा के बाद यह ऐलान किया गया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी को 109. दोनों ही पार्टियों को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. नतीजों के साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi