त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपने विवादित बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. एक बार फिर उन्होंने एक अटपटा बयान दिया है. शनिवार को दिए अपने बयान में कहा कि नौकरी मांगने के बजाय गाय पालना बेहतर काम है.
उन्होंने कहा 'हर घर में गाय होनी चाहिए. यहां दूध 50 रुपए लीटर है, तो एक गाय लें, कोई ग्रेजुएट है, नौकरी के लिए घूमता रहता है 10 साल से, अगर 10 साल गाय पाल लेता तो अपने आप 10 लाख रुपए का बैंक बैलेंस तैयार हो जाता.'
Har ghar mein gai honi chahiye. Yahan dudh Rs 50 litre hai, toh ek gai paal le, koi graduate hai, naukri ke liye ghoomta rehta hai 10 saal se, agar 10 saal gai paal leta toh apne aap Rs 10 lakh ka bank balance tayar ho jata: Tripura CM Biplab Kumar Deb (28.04.18) pic.twitter.com/x5Gu6elttv
— ANI (@ANI) April 29, 2018
गौरतलब है, यह बिप्लब देब का पहला या दूसरा अजीबोगरीब बयान नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार इस प्रकार के बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा था कि महाभारत काल में इंटरनेट था. बिप्लब देब ने कहा था 'भारत वो देश है जिसमें महाभारत के दौरान संजय ने बैठकर धृतराष्ट्र को बताया था कि युद्ध में क्या हो रहा है. इसका मतलब है कि उस समय भी तकनीक, इंटरनेट और सैटेलाइट था.'
इसके अलावा शनिवार को उन्होंने कहा था 'सिविल इंजीनियर्स को सिविल सर्विसेज़ जॉइन करना चाहिए क्योंकि उनके पास समाज को बेहतर बनाने का पहले से ही अनुभव होता है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.