2019 का लोकसभा चुनाव जल्दी ही होने वाला है. साथ ही देश के महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घरने का एक मौका नहीं छोड़ रही. आरोपों प्रत्यारोपों का सिलसिला लगातार जारी है. ताबड़तोड़ जारी है. राफेल मुद्दा, नीरव मोदी, विजय माल्या मुद्दा, नोटबंदी तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक. हर मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष एकदुसरे को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रहे.
इसी क्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अब बीजेपी पर नीरव मोदी के देश छोड़कर भागने पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि- 23000 करोड़ा का घोटाला करके नीरव मोदी देश से भागने वाला है इसकी जानकारी मोदी सरकार को आईटी डिपार्टमेंट ने आठ महीने पहले ही दे दी थी. अगर मोदी जी और जेटली जी को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बारे में पता था, तो वे कैसे भाग गए?
Randeep Surjewala,Congress:Information that Nirav Modi is about to flee the country after fraud of Rs23,000 cr was there with Modi govt through I-T Dept report 8 months before Nirav Modi ran away.If Modi ji&Jaitley ji knew about Nirav Modi&Mehul Choksi,then how did they run away? pic.twitter.com/wh4dimXbUz
— ANI (@ANI) December 3, 2018
इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि- जून 2017 जब ये रिपोर्ट आई, तब से मई 2018 में जब सारे भगोड़े देश छोड़कर निकल गए. उस वक्त सुशील चंद्रा सीबीडीटी के चेयरमैन थे. सीबीडीटी के अंदर ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काम करता है. नीरव मोदी और मेहूल चौकसी के भागने में उसका क्या रोल था?
Randeep Surjewala, Congress: From June’17 when this report came till May'18, when all these fugitives ran away, Sushil Chandra was Chairman of the Central Board of Direct Taxes (CBDT) under which Income Tax Dept works.What was his role in helping Nirav Modi&Mehul Choksi run away? https://t.co/E0EHzqhgJ2
— ANI (@ANI) December 3, 2018
पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपए का चूना लगाकर नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी फरार हैं. मेहुल चोकसी ने एंटीगा की नागरिकता ले ली है. प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों को भगोड़ा करार दे दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.